नैस्डैक लिस्टेड MakeMyTrip ने जारी किया Q4 रिजल्ट, 172 मिलियन डॉलर का तगड़ा मुनाफा
देश की लीडिंग ट्रैवल सर्विस प्रोवाइड MakeMyTrip ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कमजोर सिजनल बेनिफिट के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन दमदार रहा है. मुनाफा 172 मिलियन डॉलर का रहा है.
अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज Nasdaq में लिस्टेड देश की लीडिंग ट्रैवल सर्विस प्रोवाइड MakeMyTrip ने Q4 रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. ग्रॉस बुकिंग CC यानी कॉन्सटैंट करेंसी आधार पर 23% उछाल के साथ 2039 मिलियन डॉलर रही. रेवेन्यू 38.1% उछाल के साथ 202.9 मिलियन डॉलर रहा. नेट प्रॉफिट 171.9 मिलियन डॉलर का रहा, जिसमें 126.1 मिलियन डॉलर का वन टाइम क्रेडिट है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 5.4 मिलियन डॉलर का फायदा हुआ था. EBIT 19 मिलियन डॉलर से बढ़कर 32.4 मिलियन डॉलर रहा.
FY24 में कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन
FY24 में MakeMyTrip के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो इस प्लैटफॉर्म के जरिए टोटल बुकिंग 7954.4 मिलियन डॉलर रही. FY23 के मुकाबले यह 24.9% ज्यादा रही. सालाना आधार पर रेवेन्यू 35.7% उछाल के साथ 593 मिलियन डॉलर रहा. नेट प्रॉफिट 216.7 मिलियन डॉलर का रहा. FY23 में कंपनी को 11.2 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था. कंपनी का EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटेस्ट एंड टैक्स 70.3 मिलियन डॉलर से बढ़कर 124.2 मिलियन डॉलर रहा.
रिजल्ट पर ग्रुप CEO ने क्या कहा?
MakeMyTrip की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि Q4 में कमजोर सिजनल बेनिफिट के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन दमदार रहा है. कंपनी के ग्रुप CEO राजेश मागो ने कहा कि ट्रैवल डिमांड प्री-पैनडेमिक को पार कर गया है. कोविड के बाद हमने बाउंस बैक किया है. हमारी स्ट्रैटिजी अपने ट्रैवलर्स को कंप्रिहेंसिव ट्रैवल सर्विस और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देने का है. इसका हमें अच्छा फायदा मिल रहा है.