रिपोर्ट : कृष्‍ण ठाकुर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई में अब 24x7 घंटे आप होटल में खाना खा सकेंगे और साथ के साथ मॉल (Mall) और मल्टीप्लेक्स (Multiplex) के भी मजे उठा सकेंगे. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने मल्टीप्लेक्स और होटल को 24 घंटे और 7 दिन खुले रहने की इजाजत दे दी है. राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे की तरफ से कहा गया कि मुंबई में थिएटर, मॉल, और होटल अब हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे खुलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और मुंबई की इकोनॉमिक बढ़ोतरी होगी. 

मालूम हो कि 2017 में इसे लेकर नियम में बदलाव किए गए थे लेकिन अब मुंबई में 24 घंटे होटल मॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने का सपना साकार होते दिख रहा है. पर्यटन मंत्री के मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया की 26 जनवरी से इसे लागू कर दिया जाएगा. शुरुआत में इसे एक ट्रायल बेसिस पर चालू किया जाएगा. आम मुंबईकरों में सरकार के इस फैसले से काफी खुश नजर आ रही है.

बिजनेस मैन भाविन पारीख ने कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया है वह एक तरीके से अच्छा है. कारोबारी अंकित पटेल ने कहा कि मेरे हिसाब से इसका पॉजिटिव रिजल्ट आएगा अगर सेफ्टी पर ध्यान दिया जाए तो इससे मुंबई में रोजगार की कमी दूर होगी. कारोबारी निर्मल लोढ़ा के मुताबिक यह बहुत अच्छा फैसला है. खैर इससे ज्यादा रोजगार के अवसर आएंगे लेकिन फिर लोग 24/7 काम कर नहीं पाएंगे.

हाउसवाइफ वैशाली शाह ने कहा-मुझे नहीं लगता कि यह सही फैसला है. बेरोजगारी की समस्या कुछ हद तक दूर हो सकती है लेकिन सेफ्टी एक बहुत बड़ा मुद्दा बन जाएगा. छात्र अक्षत संबद ने कहा कि मेरा मानना है यह फैसला बहुत अच्छा है. रात में भी बाहर घूमने को मिलेगा. अक्षत की तरह निरव रुनवाल ने भी कहा कि अच्छा फैसला है. इससे हम जैसे युवाओं को रोजगार मिलेगा जो लोग दिन में काम करने के लिए खाली नहीं है वे खाली वक्‍त में काम कर पाएंगे. सिया चौधरी ने कहा-मुझे लगता है कि यह फैसला ठीक है लेकिन सिक्योरिटी और सेफ्टी को ध्यान में रखना चाहिए.