ज्वेलरी कंपनी ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, 1 साल में शेयर दे चुका है 210% से ज्यादा रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर
Jewellery Stock: केरल स्थित कंपनी ने इस महीने बिहार में तीन शोरूम खोलेगी. इससे बिहार में उसके शोरूम की संख्या 13 हो जाएगी.
Jewellery Stock: कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) इस महीने बिहार में तीन शोरूम खोलेगी. केरल स्थित कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, नए शोरूम बक्सर, हाजीपुर और पूर्णिया में खोले जाएंगे. इससे बिहार में उसके शोरूम की संख्या 13 हो जाएगी. बता दें कि मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) कल्याण ज्वेलर्स के शेयर ने सिर्फ एक साल में निवेशकों का पैसा तीन गुना कर दिया है. सोमवार (15 जनवरी 2024) को शेयर 1.11 फीसदी गिरकर बंद हुआ.
कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमण ने कहा कि इस बाजार में जबरदस्त संभावनाएं हैं. नए शोरूम खुलने से क्षेत्र में कंपनी की उपस्थिति और मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद फाइनेंस कंपनी ने जारी किया नतीजा, Bonus Share का ऐलान, Q3 में मुनाफा 190% बढ़ा
Kalyan Jewellers Share Price History
TRENDING NOW
कल्याण ज्वेलर्स शेयर (Kalyan Jewellers Share Price) के प्रदर्शन की बात करें तो इसका ऑलटाइम हाई 395.40 रुपये और ऑलटाइम लो 101 रुपए है. 1 महीने में इस स्टॉक में 22 फीसदी की तेजी आई है. 3 महीने में 40.22 फीसदी और 1 साल में इसने 213 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. सोमवार (15 जनवरी 2024) को शेयर 384.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
Q2 में 134.85 करोड़ रुपये का मुनाफा
कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers ) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में नेट प्रॉफिट 27.33 फीसदी बढ़कर 134.87 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले साल दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 105.92 करोड़ रुपये रहा था. दूसरी तिमाही में आय 27.11 फीसदी बढ़कर 4,414.53 करोड़ रुपये रही. पिछले साल समान अवधि में यह 3,472.91 करोड़ रुपये रही थी.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: ऑटो एंसिलरी कंपनी ने दिया बोनस शेयर का तोहफा, 1 साल में 67% रिटर्न, जानिए रिकॉर्ड डेट
वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की पश्चिम एशिया से परिचालन आय 629 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 601 करोड़ रुपये थी. कंपनी के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कैनडेयर का दूसरी तिमाही में राजस्व 16.21 फीसदी की गिरावट के साथ 31 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 37 करोड़ रुपये रहा था.
08:23 PM IST