'रॉकेट' की स्पीड से भाग रहा ये Stock; लगातार चौथे दिन लगा अपर सर्किट, 1 साल में 390% रिटर्न
Shakti Pumps Share Price: सोलर पंप बनाने वाली दिग्गज कंपनी शक्ति पंप्स के स्टॉक में 5% का अपर सर्किट लगा है. FY24 की मार्च तिमाही में कंपनी के दमदार नतीजे की वजह से स्टॉक में लगातार चौथे दिन अपर सर्किट लगा.
!['रॉकेट' की स्पीड से भाग रहा ये Stock; लगातार चौथे दिन लगा अपर सर्किट, 1 साल में 390% रिटर्न](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/05/03/177861-stock-to-buy.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Shakti Pumps Share Price: शेयर बाजार में बिकवाली के बीच सेंसेक्स शुक्रवार (3 मई) को 1000 अंक गिर गया. सेंसेक्स 1,085.99 अंक टूटकर 73,496.04 पर आ गया है. बाजार में मुनाफावसूली के बीच सोलर पंप बनाने वाली दिग्गज कंपनी शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) के स्टॉक में 5% का अपर सर्किट लगा है. FY24 की मार्च तिमाही में कंपनी के दमदार नतीजे की वजह से स्टॉक में लगातार चौथे दिन अपर सर्किट लगा. एक हफ्ते में ही शेयर 21 फीसदी बढ़ गया है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने केवल 6 महीने में 105 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Shakti Pumps Q4 Results: 3 गुना बढ़ा रेवेन्यू
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में Shakti Pumps ने दमदार नतीजा पेश किया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी ने 89.70 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 2.2 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर मुनाफे में 3977 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 3 गुना बढ़कर 609.30 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल समान तिमाही में रेवेन्यू 182.7 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- दौड़ते बाजार में कमाई कराएगा ये Navratna PSU Stock, 14 दिन के लिए लगाएं दांव, जानें टारगेट
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी के पास 2,400 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. जिसमें 250.62 करोड़ रुपये के तीन ऑर्डर हरियाणा और महाराष्ट्र से सोलर पंप (Solar Pump) लगाने के लिए मिले हैं. बता दें कि 1982 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी. पंप इंडस्ट्री में इसका बड़ा नाम है. यह कंपनी एनर्जी एफिशिएंट स्टेनलेस स्टील समरसिबल पंप और मोटर बनाती है. डोमेस्टिक सोलर पंप मार्केट में इसका मार्केट शेयर 30% है. यह कंपनी जो सोलर पंप बनाती है वह सोलर एनर्जी पर काम करता है. यह काफी सस्ता है और पीएम कुसुम योजना के तहत कंपनी को ढेर सारा काम मिल रहा है. इन पंप्स में फ्यूल कॉस्ट नहीं है. ऑपरेशनल लाइफ भी काफी लंबा होता है. यह इको फ्रेंडली और ईजी टू ऑपरेट एंड मेंटेन भी होता है.
Shakti Pumps Share Price History
मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. एक हफ्ते में यह 21.55 फीसदी, 2 हफ्ते में 35.50 फीसदी और एक महीने में 46 फीसदी बढ़ा है. इस साल शेयर में अब तक 110 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. वहीं, एक साल में स्टॉक का रिटर्न 390 फीसदी से ज्यादा रहा.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:46 PM IST