इस Power Stock ने निवेशकों को दिया तोहफा, 2 पर 1 बोनस शेयर का किया ऐलान, 1 साल में 226% रिटर्न
Bonus Share: कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी. 1 साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को तीन गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Bonus Share: सोलर एंड हायब्रिड पावर जेनरेशन कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) ने निवेशकों को नए साल का तोहफा दिया है. KPI ग्रीन एनर्जी ने बोनस शेयर (Bonus Share) का ऐलान किया है. KPI Green Energy ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्ट्स ने 1.2 रेश्यो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है. कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी. 1 साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को तीन गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है. सोमवार (1 जनवरी 2024) को कारोबार के दौरान शेयर 52 हफ्ते के नए हाई 1487.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, कारोबार के अंत में स्टॉक 2.56 फीसदी गिरकर 1429 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, केपीआई ग्रीन एनर्जी के बोर्ड ने 30 दिसंबर, 2023 को हुई अपनी बैठक में 1:2 के रेश्यो में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार किया है और सिफारिश की. बता दें कि गुजरात मुख्यालय वाली रिन्युअल पावर जेनरेशन कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी की पूर्ण स्वामित्व वाली केपीआईजी एनर्जिया (KPIG Energia) के साथ 17.35 MWp की सोलर प्रोजेक्ट की सफल शुरुआत की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- जनवरी में करें इन सब्जियों की खेती, होगी तगड़ी कमाई
1 साल में 226% का रिटर्न
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy Share Price) के शेयरों ने निवेशकों की जमकर कमाई कराई है. एक साल में शेयर में 226 फीसदी का उछाल आया है. वहीं 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 64% की तेजी आई है. 3 महीने में 74 फीसदी और 3 साल में 4913.51% का रिटर्न दिया है.
06:31 PM IST