बाजार बंद होने के बाद Defence PSU के लिए गुड न्यूज, किया ₹2970 करोड़ का करार; 2 साल में 465% दिया रिटर्न, रखें नजर
Defence PSU Stock: मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू ने कहा कि कंपनी ने एलसीए एएफ एमके-2 ( LCA AF Mk-2) के पूरा होने के संबंध में ADA के साथ MoU में संशोधन पर साइन किए हैं.
Defence PSU Stock: एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd) के लिए अच्छी खबर है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी में मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) ने कहा कि कंपनी ने एलसीए एएफ एमके-2 ( LCA AF Mk-2) के पूरा होने के संबंध में ADA के साथ MoU में संशोधन पर साइन किए हैं. इसकी वैल्यू 2970.00 करोड़ रुपये की है. बता दें कि यह एक मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) है. स्टॉक ने शेयरधारकों को 2 साल में 465 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
HAL Business Updates
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में डिफेंस पीएसयू ने बताया कि कंपनी ने LCA AF Mk-2 डेवलपमेंट के पूरा होने के संबंध में एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) में संशोधन पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे LCA AF Mk-2 प्रोग्राम के फुल स्केल इंजीनियरिंग डेवलपमेंट (FSED) फेज-3 के दौरान ऑपरेशन मंजूरी मिल सकेगी. इसकी वैल्यू 285.00 करोड़ रुपये के FE सहित 2970.00 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने से पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में आया उछाल, 2 साल में दिया 600% रिटर्न
HAL Share History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Defence Stock की परफॉर्मेंस देखें तो एक महीने में शेयर 36 फीसदी, 6 महीने में 69 फीसदी और साल 2024 में अब तक 77 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. बीते एक साल में शेयर 160 फीसदी और 2 साल में 465 फीसदी उछल चुका है. वहीं, 3 साल में शेयर ने 832 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Private Bank के आए नतीजे, Q1 में मुनाफा 45.3% बढ़कर ₹294.1 करोड़, NII 7.2% बढ़ी
07:27 PM IST