Railway PSU को मिले दो गुड न्यूज; शेयर में 4 दिनों से जारी गिरावट थमी, 3 महीने में 137% दिया रिटर्न
Railway PSU Stock: रेलवे पीएसयू ने इजरायल की कंपनी यूनाइटेड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के साथ करार किया है.
Railway PSU Stock: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार (19 जुलाई) को चौतरफा बिकवाली देखने को मिली. बाजार में कमजोरी के बीच मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में चार दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया. कमजोर बाजार में रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) का शेयर 8.77 फीसदी चढ़कर 637.80 के स्तर पर पहुंच गया. रेलवे शेयर में तेजी दो बड़ी खबर मिलने की वजह से आई है. बता दें कि यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. शेयर ने केवल 3 महीने में ही निवेशकों को करीब 140 फीसदी रिटर्न दिया है.
RVNL Business Updates
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि रेलवे पीएसयू ने इजरायल की कंपनी यूनाइटेड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (United Construction Limited) के साथ करार किया है. इसके तहत वे एक-दूसरे के साथ सहयोग करेंगी और इजरायल में रेलवे, MRTS, सुरंग, सड़क, पुल, बिल्डिंग वर्क्स, एयरपोर्ट्स, बंदरगाह, सिंचाई, पावर ट्रांसमिशन, सोलर और विंड सेक्टर में प्रोजेक्ट्स हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा ऐलान! प्राकृतिक खेती करें किसान, खाते में 3 साल तक पैसे भेजेगी सरकार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा, एक्सचेंज को दी सूचना में RVNL ने कहा कि आर्बिटेशन ट्रिब्यूनल ने उसकी स्पेशल परपज व्हीकल कंपनी, कृष्णापटनम रेलवे कंपनी लिमिटेड के पक्ष में फैसला सुनाते हुए 548.22 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है. यह मुआवजा कृष्णापटनम रेलवे कंपनी और रेलवे मंत्रालय के बीच विवाद को निपटाने के लिए था. इस ज्वाइंट वेंचर में केआरसीएल की 49.76% हिस्सेदारी थी.
RVNL Share History
मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक शुक्रवार (19 जुलाई) को 4.72 फीसदी बढ़कर 614 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 2 फीसदी गिरा है. हालांकि, 2 हफ्ते में यह 25 फीसदी, 1 महीने में 57 फीसदी और 3 महीने में 137 फीसदी चढ़ा है. बीते 6 महीने में शेयर का रिटर्न 110 फीसदी, साल 2024 में अब तक 237 फीसदी और बीते एक साल में 412 फीसदी रहा. पिछले दो वर्षों में शेयर 1884 फीसदी उछला है.
ये भी पढ़ें- Bonus Alert: सिगरेट बनाने वाली कंपनी देगी मुफ्त शेयर, स्टॉक 17.5% चढ़ा, दमानी के पोर्टफोलियो में है स्टॉक
07:46 PM IST