देश के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी कर ली है. उन्‍होंने इस साल जून में स्‍टैनफोर्ड बिजनेस स्‍कूल से मास्‍टर इन बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन (MBA) की डिग्री ली. इस ग्रेजुएशन सेरेमनी को अवार्ड विजेता कलाकार स्‍टर्लिंग के ब्राउन ने संबोधित किया. इस मौके पर 26 वर्षीय छात्रा का पूरा परिवार वहां मौजूद था. साथ ही उनके फियांसे (मंगेतर) आनंद पीरामल भी इस मौके पर वहां मौजूद थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरा परिवार पहुंचा ग्रेजुएशन सेरेमनी में

इंडिया डॉट कॉम की खबर के मुताबिक एक तस्‍वीर में पूरे परिवार को एकसाथ देखा जा सकता है. इसमें नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, आनंद पीरामल, आकाश अंबानी, श्‍लोका मेहता और परिवार के अन्‍य सदस्‍य मौजूद थे.  ईशा ने येल से इससे पहले साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्‍टडीज में पढ़ाई पूरी की है. उन्‍होंने स्‍टैनफोर्ड नर्सरी में अपनी पढ़ाई के दौरान टीचिंग भी की.

मई में हुई थी सगाई

उनकी इस साल मई में एंगेजमेंट हुई थी. महाबलेश्‍वर के एक मंदिर में आनंद ने उन्‍हें प्रपोज किया था और फिर पूरे परिवार ने साथ में खाना खाया. सूत्रों के मुताबिक आनंद पीरामल बिजनेसमैन अजय पीरामल के बेटे हैं. शादी भारत में ही होगी.

लंबे समय से दोस्‍त हैं दोनों

ईशा और आनंद लंबे समय से दोस्त हैं. दोनों परिवार एक दूसरे को पिछले 4 दशक से जानते हैं. सगाई समारोह में आनंद पीरामल की तरफ से अजय पीरामल, स्वाति पीरामल, पूर्णिमाबेन दलाल, आनंद की बहन नंदनी, पीटर, अन्या, देव और अन्य परिवार के लोग शामिल रहे.

कौन है आनंद पीरामल

आनंद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट हैं. फिलहाल वो पीरामल एंटरप्राइज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. बिजनेस स्कूल से पास होने के बाद उन्होंने दो स्टार्ट अप्स शुरू किए थे. पहला हेल्थकेयर स्टार्ट अप था, जिसका नाम पीरामल ई स्वास्थ्य था. उनका दूसरा स्टार्ट अप रिएल इस्टेट का था, जिसका नाम पीरामल रिएलटी था. अब दोनों पीरामल एंटरप्राइज का हिस्सा हैं.

ईशा के भाई की मार्च में हुई थी प्री-एंगेजमेंट

आपको बता दें कि ईशा के जुड़वां भाई आकाश अंबानी भी इस साल के अंत तक श्लोका मेहता के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं. 24 मार्च को गोवा में आकाश ने श्लोका को प्रपोज किया था. इसके बाद मुंबई में उनकी प्री-एंगेजमेंट पार्टी भी रखी गई थी.