MRF Share Price: दिग्गज टायर कंपनी MRF Ltd. ने गुरुवार (8 अगस्त) को अप्रैल-जून तिमाही के लिए नतीजे पेश किए हैं. कंपनी की आय में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. नतीजे आने के बाद कंपनी के स्टॉक में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई. स्टॉक 5% चढ़ गए और 1,42,285 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए. कल स्टॉक 1,34,661 रुपये पर बंद हुआ था. यानि कि जिन निवेशकों के पास ये स्टॉक है, उनको इसके हर शेयर पर 6,900 रुपये का मुनाफा हुआ. 

कैसे रहे MRF के नतीजे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MRF के लिए ये तिमाही आय के लिहाज से तो अच्छी रही है, लेकिन इसके मुनाफे और मार्जिन में गिरावट आई है. कंपनी का मुनाफा 581 करोड़ से घटकर 563 करोड (YoY) पर आया है. कंपनी की आय 6,323 करोड़ से बढ़कर 7,078 करोड़ (YoY) पर रहा है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 1114 करोड़ से बढ़कर 1138 करोड़ पर रहा है. अप्रैल-जून 2024 के दौरान कंपनी की अन्य आय पिछले साल की इसी अवधि के 74.69 करोड़ रुपये के मुकाबले 13% बढ़कर 84.04 करोड़ रुपये हो गई.

पहली तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 14% बढ़कर 6,517.6 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की इसी तिमाही में ये आंकड़ा 5727.92 करोड़ रुपये पर था. हालांकि, कंपनी के मार्जिन में गिरावट आई है. पिछली तिमाही में मार्जिन 17.6% था, जोकि साल-दर-साल आधार पर घटकर 16.1% पर आया है. 

MRF Stock Price News

MRF के शेयरों में आज तो बढ़िया उछाल आई है, वहीं, पिछले 1 महीने में भी शेयर अच्छी बढ़त पर रहा है. पिछले 5 दिनों में इसमें 0.30% की तेजी रही है, तो पिछले 1 महीने में 9.45% की तेजी दिखी है, यानी 1 शेयर की कीमत 12,100 रुपये से ज्यादा बढ़ी है. वैसे पिछले 6 महीने में शेयर 1.12% गिरा भी है. वहीं, इस साल इसने 8.79% का रिटर्न दिया है. पिछले 1 साल में स्टॉक में 30% की तगड़ी तेजी आई है. अगर 5 सालों के चार्ट पर नजर डालें तो यहां निवेशकों की 146% का बढ़िया रिटर्न मिला है, यानी कि उनको एक शेयर पर 83,640 रुपये का मुनाफा हुआ है.