Tata Power के निवेशकों के लिए खुशखबरी, Moodys ने अपग्रेड की रेटिंग, 6 महीने में दिया 38% रिटर्न
Tata Power Share Price: रेटिंग फर्म मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody’s Investors Service) ने टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company) की कॉरपोरेट रेटिंग को Ba2 से बढ़ाकर Ba1 कर दिया है और स्टेबल आउटलुक बनाए रखा है.
(File Image)
(File Image)
Tata Power Share Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा पावर (Tata Power) के लिए अच्छी खबर है. रेटिंग फर्म मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody’s Investors Service) ने टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company) की कॉरपोरेट रेटिंग को Ba2 से बढ़ाकर Ba1 कर दिया है और स्टेबल आउटलुक बनाए रखा है. टाटा पावर के निवेशकों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है.
रेटिंग बढ़ी
मूडीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा पावर (Tata Power) की मजबूत वित्तीय स्थितियों के कारण उसकी रेटिंग को बढ़ाकर Ba1 किया गया है. कंपनी से शेयर बाजार को बताया, मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने टाटा पावर कंपनी लिमिटेड की कॉरपोरेट रेटिंग को Ba2 से बढ़ाकर Ba1 कर दिया है और स्टेबल आउटलुक बनाए रखा है.
ये भी पढ़ें- नीला मशरूम उगाकर कमाएं डबल मुनाफा, बाजार में है बंपर डिमांड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा पावर की रेटिंग में कंपनी की स्टैंडअलोन क्रेडिट क्वालिटी और शेयरधारकों समर्थन के चलते बढ़ोतरी की गई. मूडीज के अनुमानों के मुताबिक टाटा पावर (Tata Power) का ऑपरेशनल कैश फ्लो प्री-वर्किंग कैपिटल से डेट रेश्यो अगले दो से तीन साल में 9-11% पर रहेगा.
कंपनी में टाटा संस ने हिस्सेदारी बढ़ाई
2020 में टाटा संस (Tata Sons) को टाटा पावर के शेयरों के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के बाद टाटा पावर में टाटा संस की हिस्सेदारी 35% से बढ़कर 45% हो गई है. मूडीज को पैरेंटल सपोर्ट की उम्मीद टाटा ग्रुप की कंपनियों के डीकार्बोनाइजेशन के समर्थन में टाटा पावर की भूमिका को भी दर्शाती है.
6 महीने में 38% रिटर्न
टाटा पावर (Tata Power) के शेयर ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है. 6 महीने में टाटा पावर का शेयर (Tata Power Share Price) ने 38 फीसदी रिटर्न दिया. एक महीने में शेयर का रिटर्न 7 फीसदी रहा. बीते एक साल की बात करें तो टाटा पावर (Tata Power Share) के स्टॉक में करीब 21 फीसदी से ज्यादा की तेज रही. 5 वर्षों में शेयर में 317 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया. 29 सितंबर 2023 को टाटा पावर का स्टॉक 1.70 फीसदी बढ़कर 262.940 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
12:29 PM IST