मोदी सरकार-2 फूल एक्शन मोड में आ गई है. सरकार लघु और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दे रही है. इस कड़ी में सरकार ने खादी ग्रामोद्योग को इंटरनेशनल पहचान दिलाने का प्लान तैयार किया है. लघु और कुटीर उद्योग की गति को बूस्ट करने के लिए सरकार देश की सड़कों के विकास पर खासा फोकस कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने दूसरे कार्यकाल को शुरू करते ही राजमार्गों के निर्माण में 15 लाख करोड़ रुपये निवेश करने से लेकर खादी एवं एमएसएमई उत्पादों का वैश्वीकरण कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को गति देने की योजना तैयार की है.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद भाषा से बातचीत में गडकरी ने कहा कि आगे का मिशन जीडीपी वृद्धि को तेज करना है, चाहे यह राजमार्गों पर ध्यान देकर हो या एमएसएमई क्षेत्र के जरिये हो.

राजमार्गों के विकास के लिए ब्लूप्रिंट तैयार

गडकरी ने कहा कि राजमार्गों के लिये ब्लूप्रिंट पहले ही तैयार है. हमारी योजना राजमार्गों के क्षेत्र में कम से कम 15 लाख करोड़ रुपये का काम करने की है जिनमें 22 हरित एक्सप्रेसवे का निर्माण, सभी रुकी परियोजनाओं की अगले 100 दिनों में शुरुआत तथा पावरग्रिड की तर्ज पर सड़कों का ग्रिड तैयार करना शामिल है. उन्होंने कहा कि उनके पिछले कार्यालय में उनके विभिन्न मंत्रालयों ने 17 लाख करोड़ रुपये खर्च किये. इनमें 11 लाख करोड़ रुपये का खर्च अकेले राजमार्ग क्षेत्र में किया गया.

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सभी अटकी राजमार्ग परियोजनाओं को 100 दिनों के भीतर शुरू करना है. इनमें कई परियोजनाएं आईएलएंडएफएस की हैं.

गडकरी ने कहा, ‘मैंने कल ही परियोजनाओं की समीक्षा की और पाया कि वित्तीय कारणों से करीब 225 परियोजनाएं अटकी हैं. इन रुकावटों को अब दूर कर लिया गया है और सिर्फ 20-25 परियोजनाएं ही बच रही हैं. यह प्राथमिकता का क्षेत्र है और 100 दिनों के भीतर अटकी परियोजनाओं की संख्या शून्य हो जाएगी.’

नितिन गडकरी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में 17 ऐसी राजमार्ग परियोजनाएं हैं जो हवाईपट्टी का भी काम करेंगी. इनमें से 13 परियोजनाएं तैयार होने के करीब हैं. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे अगले दो महीनों में तैयार हो जाएगा तथा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पूरी तेजी से काम चल रहा है.

रोड एक्सीडेंट होंगे कम

गडकरी ने कहा कि आगे का लक्ष्य दुर्घटनाओं को कम करना है. करीब 704 ब्लैक स्पॉट के अलावा करीब आठ हजार ऐसे नये ब्लैक स्पॉट की पहचान की गयी है और जल्दी ही इन्हें ठीक कर दिया जाएगा.

एमएसएमई एवं खादी उत्पादों का वैश्वीकरण

अपने नये एमएसएमई मंत्रालय के बारे में उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य संयुक्त उपक्रमों के जरिये एमएसएमई एवं खादी उत्पादों का वैश्वीकरण करना है. उन्होंने कहा कि व्यापक स्तर पर शहद का उत्पादन कराने के अलावा उनका ध्यान वैश्विक स्तर पर काफी मांग वाले सहजन (मोरिंगा) जैसे उत्पादों को बढ़ावा देने पर है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा. इन सब के साथ ही खादी पर भी जोर दिया जाएगा.

गडकरी ने कहा कि इनसे रोजगार के व्यापक अवसर सृजित होंगे तथा जीडीपी को तेजी मिलेगी. उन्होंने कहा कि इनका असर अगले दो से तीन साल में दिखने लगेगा.