बाजार बीते हफ्ते! टॉप-10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, जानिए किस कंपनी को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
पिछले हफ्ते BSE का सेंसेक्स 990.51 अंक यानी 1.65 फीसदी बढ़ा। नतीजतन, शीर्ष कंपनियों की मार्केट वैल्यू में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. शीर्ष दस मूल्यवान कंपनियों में RIL, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC लिमिटेड और ITC का पूंजीकरण बढ़ा.
शेयर बाजार में तेजी के चलते मार्केट कैप के लिहाज से सबसे बड़ी कंपनियों के मार्केट में बदलाव हुआ है. टॉप-10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप बीते हफ्ते 1.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को हुई. पिछले हफ्ते BSE का सेंसेक्स 990.51 अंक यानी 1.65 फीसदी बढ़ा। नतीजतन, शीर्ष कंपनियों की मार्केट वैल्यू में भी बढ़ोतरी देखने को मिली.
बाजार की तेजी में इन कंपनियों की लगी लॉटरी
शीर्ष दस मूल्यवान कंपनियों में RIL, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC लिमिटेड और ITC का पूंजीकरण बढ़ा. वहीं ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई. देश की सबसे मूल्यवान कंपनी RIL की मार्केट वैल्यू पिछले हफ्ते 44,956.5 करोड़ रुपए बढ़कर 17.53 लाख करोड़ रुपए के पार हो गई.
दिग्गज कंपनियों को हुआ फायदा
HDFC बैंक का मार्केट कैप 22,139.15 करोड़ रुपए बढ़कर 8,34,517.67 करोड़ रुपये हो गया. SBI की मार्केट वैल्यू में 20,526.61 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जिससे इसका मूल्यांकन बढ़कर 5,29,898.82 करोड़ रुपये हो गया. वहीं TCS का मार्केट कैप 19,521.04 करोड़ रुपये बढ़कर 11,76,860.69 करोड़ रुपये हो गया.
ITC, HDFC समेत INFOSYS को भी हुआ फायदा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 16,156.04 करोड़ रुपये की बढ़कर 4,52,396.31 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान ITC के पूंजीकरण में 9,861.07 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और मार्केट वैल्यू 4,38,538.73 करोड़ रुपये हो गई. इसके साथ ही IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) का मूल्यांकन 547.01 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 6,37,023.14 करोड़ रुपये हो गया.
इन कंपनी को हुआ नुकसान
हालांकि, चढ़ते बाजार में भी ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,518.27 करोड़ रुपये घटकर 6,31,314.49 करोड़ रुपये पर आ गया. इसी तरह FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी HUL के पूंजीकरण में भी 1,186.55 करोड़ रुपये की गिरावट आई और इसका मूल्यांकन 5,92,132.24 करोड़ रुपये रह गया. वहीं. टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का बाजार पूंजीकरण पिछले हफ्ते 222.53 करोड़ रुपये घटकर 4,54,182.23 करोड़ रुपये पर आ गया.
मार्केट कैप के लिहाज से RIL सबसे आगे
BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक हफ्ते के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखी. इस लिस्ट में TCS दूसरे स्थान पर है जबकि HDFC बैंक को तीसरा स्थान मिला है. इसके बाद इंफोसिस, ICICI बैंक, HUL, SBI, भारती एयरटेल, HDFC एवं ITC का स्थान आता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:22 PM IST