Maruti ने बनाया नया रिकॉर्ड! इस प्लांट में कार प्रोडक्शन का आंकड़ा एक करोड़ के पार
मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी और बताया कि कंपनी ने हरियाणा के मानेसर प्लांट में एक करोड़ उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि मात्र 18 साल में ही सुजुकी का वैश्विक ऑटोमोबाइल विनिर्माण प्लांट सबसे तेज गति से आगे बढ़ा है.
देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. कंपनी के हरियाणा के मानेसर स्थित प्लांट में प्रोडक्शन लिमिट को बढ़ाकर 1 करोड़ यूनिट्स के पार कर लिया है. मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी और बताया कि कंपनी ने हरियाणा के मानेसर प्लांट में एक करोड़ उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि मात्र 18 साल में ही सुजुकी का वैश्विक ऑटोमोबाइल विनिर्माण प्लांट सबसे तेज गति से आगे बढ़ा है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल कर, मैं अपने ग्राहकों को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने हम पर भरोसा जताया. मैं अपने सभी कर्मचारियों, व्यापारिक सहयोगियों और भारत सरकार को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं.
600 एकड़ में फैला ये प्लांट
बता दें कि कंपनी की ओर से ये प्लांट अक्टूबर 2006 में शुरू किया गया था और ये प्लांट 600 एकड़ की जमीन पर फैला है. इस प्लांट में कंपनी की ओर से Brezza, Ertiga, XL6, Ciaz, Dzire, WagonR, S-Presso और Celerio को मैन्युफैक्चर करती है.
इन देशों में एक्सपोर्ट करती है कंपनी
कंपनी घरेलू प्रोडक्शन के साथ-साथ दूसरे देशों में भी अपनी कार को निर्यात करती है. मारुति सुजुकी की ओर से जिन देशों में निर्यात किया जाता है, उनमें अमेरिका, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और एशिया के पड़ोसी देश शामिल हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एक खास बात ये भी है कि जापान को निर्यात की जाने वाली कार बलेनो (Baleno) को भी इस प्लांट में तैयार किया गया था. ताकेउची ने कहा कि मानेसर प्लांट की यह उपलब्धि भारत की विनिर्माण क्षमता और 'मेक इन इंडिया' के बड़े राष्ट्रीय लक्ष्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है.
कंपनी की कुल प्रोडक्शन कैपिसिटी 2.35 मिलियन
ऑटोमेकर के सीईओ ने कहा कि कंपोनेंट्स के स्थानीय विनिर्माण पर जोर देने के साथ ही, कंपनी ने शुरुआत से ही भारत में एक विशाल सप्लाई चेन स्थापित करने में सफलता पाई है. अपनी बड़े पैमाने की विनिर्माण सुविधाओं के जरिए, हम लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करने में सक्षम रहे हैं.
मारुति सुजुकी की कुल उत्पादन क्षमता लगभग 2.35 मिलियन यूनिट सालाना है. स्थापना के बाद से कंपनी ने इस साल 6 अक्टूबर तक 3.11 करोड़ से अधिक वाहनों का उत्पादन किया है.
अगस्त में मारुति सुजुकी इंडिया ने 184,727 वाहन बेचे, जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेची गई 181,343 इकाइयों से ज्यादा है. इस आंकड़े में 148,061 इकाइयों की घरेलू बिक्री, 8,938 इकाइयों की ओईएम को बिक्री और 27,728 इकाइयों का निर्यात शामिल है.
01:29 PM IST