Maruti Suzuki का बड़ा अपडेट; इसी साल पहली इलेक्ट्रिक कार को भी करेगी एक्सपोर्ट
Maruti Suzuki Latest News: इसी साल हम यूरोप और जापान जैसे देशों में इलेक्ट्रिक व्हीकल का एक्सपोर्ट शुरू करेंगे. बैटरी सेल और मॉड्यूल के निर्यात पर भारती ने कहा कि हम इसे यूरोप जैसे उन्नत देशों में निर्यात कर रहे हैं.
Maruti Suzuki Latest News: देश की दिग्गज कार सेलिंग कंपनी Maruti Suzuki India (MSI) इस साल पहली बार अपना कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल लेकर आएगी. कंपनी का प्लान है कि इसी साल इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने के बाद कंपनी इसका एक्सपोर्ट भी यहीं से करेगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कंपनी को चालू वित्त वर्ष में लगभग 750 करोड़ रुपए की लिथियम-आयन बैटरी सेल और मॉड्यूल निर्यात करने की भी उम्मीद है. एमएसआई के कार्यकारी निदेशक राहुल भारती ने वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) में ये बात कही.
यूरोप समेत इन देशों में करेंगे एक्सपोर्ट
उन्होंने कहा कि इसी साल हम यूरोप और जापान जैसे देशों में इलेक्ट्रिक व्हीकल का एक्सपोर्ट शुरू करेंगे. बैटरी सेल और मॉड्यूल के निर्यात पर भारती ने कहा कि हम इसे यूरोप जैसे उन्नत देशों में निर्यात कर रहे हैं. हम चालू वित्त वर्ष में लिथियम-आयन उन्नत रसायन सेल, बैटरी पैक और मॉड्यूल के निर्यात का लगभग 750 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेंगे.
38200 करोड़ रुपए का करेगी निवेश
जापान की तोशिबा कॉरपोरेशन, डेंसो कॉरपोरेशन और सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के संयुक्त उद्यम (जेवी) ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स पावर प्राइवेट लिमिटेड (एईपीपीएल) का गुजरात के हंसलपुर में लिथियम-आयन बैटरी प्लांट है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मारुति सुजुकी संयुक्त उद्यम से सेल और मॉड्यूल खरीदती है और उनका निर्यात करती है. बृहस्पतिवार को कंपनी ने गुजरात में दूसरा संयंत्र स्थापित करने और सुजुकी मोटर के गुजरात कारखाने में चौथी लाइन जोड़ने के लिए 38,200 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी.
हर साल तैयार होंगे 10 लाख यूनिट्स
दूसरे संयंत्र की स्थापित उत्पादन क्षमता 10 लाख इकाई सालाना होगी जबकि चौथी लाइन प्रति वर्ष 2.5 लाख इकाई की क्षमता जोड़ेगी. इससे सुजुकी मोटर गुजरात की वार्षिक उत्पादन क्षमता मौजूदा 7.5 लाख से बढ़कर 10 लाख इकाई हो जाएगी.
30 लाख यूनिट्स प्रोडक्शन का आंकड़ा किया था पार
हाल ही में मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की गुजरात स्थित इकाई ने 30 लाख संचयी उत्पादन का आंकड़ा पार किया था. Maruti Suzuki Motor की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) ने फरवरी 2017 में परिचालन शुरू करने के बाद से करीब 6 साल 11 महीने में यह उपलब्धि हासिल की.
03:58 PM IST