गुजरात में Maruti लगाएगी एक और प्लांट; ₹35000 करोड़ करेगी निवेश, जानें कितने यूनिट्स का होगा प्रोडक्शन
Maruti Suzuki Investment in Gujarat: ये मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की दूसरी फैक्ट्री होगी. इस फैक्ट्री के काम करने के बाद मारुति के प्रोडक्शन में तेजी देखने को मिल सकती है. गुजरात में नई फैक्ट्री के लिए मारुति 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
Maruti Suzuki Investment in Gujarat: जापानी कार निर्माता सुजुकी मोटर गुजरात में मारुति के साथ दूसरा कार प्लांट बनाने की प्लानिंग कर रही है. इसके लिए कंपनी ने 35000 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दे दी है. बता दें कि ये मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की दूसरी फैक्ट्री होगी. इस फैक्ट्री के काम करने के बाद मारुति के प्रोडक्शन में तेजी देखने को मिल सकती है. गुजरात में नई फैक्ट्री के लिए मारुति 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने बुधवार को राज्य में एक निवेश शिखर सम्मेलन में यह जानकारी दी.
हर साल 10 लाख यूनिट्स का होगा प्रोडक्शन
सुजुकी ने कहा कि नया प्लांट हर साल 10 लाख यूनिट का उत्पादन करेगा, जिसके परिणामस्वरूप गुजरात में कंपनी का वार्षिक उत्पादन 20 लाख यूनिट हो जाएगा. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की वर्तमान में हरियाणा और गुजरात में अपने दो विनिर्माण संयंत्रों में कुल उत्पादन क्षमता लगभग 22 लाख यूनिट प्रति वर्ष है. ेकंपनी उत्पादन बढ़ाने के लिए 11 हजार करोड़ रुपए के निवेश के साथ दिल्ली के बाहरी इलाके हरियाणा के सोनीपत में एक नया विनिर्माण संयंत्र भी स्थापित कर रही है.
30 लाख यूनिट्स प्रोडक्शन का आंकड़ा किया था पार
हाल ही में मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की गुजरात स्थित इकाई ने 30 लाख संचयी उत्पादन का आंकड़ा पार किया था. Maruti Suzuki Motor की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) ने फरवरी 2017 में परिचालन शुरू करने के बाद से करीब 6 साल 11 महीने में यह उपलब्धि हासिल की.
इलेक्ट्रिक व्हीकल का भी होगा प्रोडक्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हर साल एसएमजी 7.5 लाख यूनिट्स को प्रोडक्शन करती है. संयंत्र में निर्मित वाहन घरेलू व निर्यात दोनों बाजारों में बेचे जाते हैं. बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन भी गुजरात संयंत्र में किया जाएगा. इसके वित्त वर्ष 2024-25 में शुरू होने की उम्मीद है. वर्तमान में इस सुविधा में Swift, Baleno, Dzire, Fronx समेत कुछ और पॉपुलर मॉडल तैयार किए जाते हैं.
2022-23 में एसएमजी में निर्मित करीब 50 प्रतिशत वाहन वैश्विक बाजारों में निर्यात किए गए. एमएसआई के निदेशक मंडल ने हाल ही में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) जापान से एसएमजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी. एसएमजी पहले एसएमसी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी थी. अब यह मारुति सुजुकी के स्वामित्व में है.
05:32 PM IST