Maruti Suzuki के लिए बुरी खबर, GST से मिला 139 करोड़ रुपए का नोटिस
Maruti Suzuki को 139 करोड़ रुपए का GST नोटिस मिला है. कंपनी ने कहा कि वह इसका उचित जवाब देगी. मारुति का शेयर इस हफ्ते 10610 रुपए पर बंद हुआ. बाजार खुलने पर इस खबर का असर शेयर पर दिख सकता है.
बाजार बंद होने के बाद ऑटो दिग्गज मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में कहा कि उसे GST से 139 करोड़ रुपए का नोटिस मिला है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मारुति को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स अथॉरिटी से यह नोटिस मिला है. यह नोटिस जुलाई 2017 से अगस्त 2022 के बीच के लिए है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 10610 रुपए (Maruti Suzuki Share Price Today) पर बंद हुआ.
रिवर्स चार्ज बेसिस पर पेनाल्टी और इंटरेस्ट की मांग
GST अथॉरिटी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया कि उसे 1393 मिलियन रुपए का टैक्स इंटरेस्ट और पेनाल्टी के साथ भरना होगा. कंपनी जीएसटी का भुगतान पहले ही कर चुकी है. हालांकि, यह नोटिस कुछ सर्विसेज को लेकर रिवर्स चार्ज बेसिस आधारित है. कंपनी इस नोटिस का उचित जवाब देगी.
मारुति सुजुकी: कंपनी को ₹139 Cr का GST नोटिस मिला#MarutiSuzuki #GSTNotice pic.twitter.com/V8o6ZHjPyO
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 29, 2023
एक्साइज डिपार्टमेंट के खिलाफ कोर्ट में मिली जीत
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी में कंपनी ने यह भी बताया कि उसे सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से दाखिल अपील में पंजाब हाईकोर्ट से जीत मिली है. एक्साइज डिपार्टमेंट ने इनपुट सर्विस क्रेडिट देने से मना कर दिया था जिसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा था.
Maruti Suzuki Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मारुति का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 10610 रुपए पर बंद हुआ. एक महीने में इस स्टॉक में 10.3 फीसदी, तीन महीने में 11 फीसदी, इस साल अब तक 26 फीसदी, एक साल में 23 फीसदी और तीन साल में 57 फीसदी का उछाल आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:53 PM IST