AD Violators List: Mamaearth ने दिखाए सबसे ज्यादा भ्रामक विज्ञापन, Physics Wallah और Lenskart भी हैं लिस्ट में
एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने नियमों का उल्लंघन करते हुए गलत विज्ञापन दिखाने वाले करीब 3200 विज्ञापनों (AD Violators List) पर कार्रवाई की है.
एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने नियमों का उल्लंघन करते हुए गलत विज्ञापन दिखाने वाले करीब 3200 विज्ञापनों (AD Violators List) पर कार्रवाई की है. ASCI को भ्रामक विज्ञापन यानी गलत वादे और दावे करने वाले विज्ञापनों को लेकर कुल 10,093 शिकायतें मिलीं. इस पर ASCI ने करीब 8299 विज्ञापनों की जांच की. अधिकतर मामलों में गुमराह करने वाले दावे मिले, जो कुल मामलों का करीब 81 फीसदी हैं. 34 फीसदी ऐसे मामले सामने आए, जिसमें नुकसानदेह प्रोडक्ट्स को प्रमोट किया गया.
इनमें से 1311 केस ऐसे हैं, जो अवैध/सट्टेबाजी से जुड़े हैं, जिन्हें ASCI ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पास भेजा है. आयुष मंत्रालय ने 1249 हेल्थकेयर विज्ञापन रिपोर्ट किए हैं, जिन्होंने ड्रग्स और मैजिक रेमेडीज़ एक्ट के तहत कानून का उल्लंघन किया है. करीब 493 अन्य विज्ञापन हैं, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है. इनमें 82 विज्ञापन एल्कोहल से जुड़े हैं और करीब 65 विज्ञापन तंबाकू या तंबाकू से जुड़े प्रोडक्ट के हैं.
मामाअर्थ ने किए सबसे ज्यादा ऐड वॉइलेशन
अगर ASCI की तरफ से जारी की गई लिस्ट को देखें तो उसमें सबसे ज्यादा विज्ञापन उल्लंघन करने के मामले में सबसे ऊपर है मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड. कंपनी ने कुल 187 मामलों में नियमों का उल्लंघन किया है. दूसरे नंबर पर है WinDaddy, जिस पर 98 मामलों में उल्लंघन का आरोप है. इसके बाद 98 मामलों में Fun88 India, करीब 93 मामलों में Urbanic और 88 मामलों में Rummy24 ने उल्लंघन किए हैं.
इस मामले पर Honasa के प्रवक्ता ने कहा है- 'हम विज्ञापन और मार्केटिंग पारिस्थिति की बदलती चुनौतियों को संज्ञान में लेते हैं. हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अपने और हमारे भागीदारों को ASCI द्वारा परिभाषित दिशानिर्देशों पर शिक्षित करें और पूरी तरह से उनका पालन करें. लगभग 94% मामले इन्फ़्लूएंसर्स कंटेंट से जुड़े हुए हैं. हम इस चुनौती को स्वीकार करते हैं और हम इस बात पर प्रकाश डालना चाहेंगे कि क्रिएटर कंटेंट मार्केटिंग काफ़ी तेज़ी से विकसित हो रहा है और क्योंकि होनासा ने संभावित रूप से सबसे बड़े इन्फ़्लूएंसर्स समूह के साथ काम किया है, इसलिए यह मात्रा बड़ी दिखती है, जबकि यह कंपनी के द्वारा बनाए गए कंटेंट का एक छोटा भाग है. हालाँकि, हमने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपने आंतरिक प्रोटोकॉल को बढ़ाया है. साथ ही साथ हम बिज़नेस प्रोटोकॉल्स का पालन करने और हमारे ग्राहकों के विश्वास को बनाए रखने के प्रति समर्पित हैं, जो हमारे लिए प्रमुख महत्व रखता है.'
पतंजलि आयुर्वेद, फिजिक्स वाला और लेंसकार्ट भी हैं लिस्ट में
इस लिस्ट में पतंजलि आयुर्वेद की तरफ से 26 मामलों में नियमों का उल्लंघन पाया गया. फिजिक्स वाला ने भी कुल 17 मामलों में विज्ञापन दिखाने में नियमों का उल्लंघन किया है. फ्लिपकार्ट ने भी 13 मामलों में नियम नहीं माने हैं. हिंदुस्तान यूनीलीवर ने 22 विज्ञापन दिखाने में नियमों का उल्लंघन किया है. शार्क टैंक इंडिया में आ चुका स्टार्टअप स्निच (Snitch) भी 8 मामलों में नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया. लेंसकार्ट को भी इस लिस्ट में 7 मामलों में नियमों का उल्लंघन करने के लिए शामिल किया गया है. एप्पल इंडिया ने भी 9 मामलों में नियमों का उल्लंघन किया है.
नियमों का उल्लंघन करने में ये 10 कैटेगरी सबसे ऊपर
अगर कैटेगरी के हिसाब से देखा जाए तो नियमों का उल्लंघन करने के मामले में हेल्थकेयर (19%) सबसे ऊपर है. इसके बाद गैरकानूनी/सट्टेबाजी (17%) है. वहीं पर्सनल केयर (13%), ट्रैडिशनल एजुकेशन (12%), फूड एंड बेवरेजेज़ (10%), रियल्टी (7%), रीयल मनी गेमिंग (6%), फैशन एंड लाइफ स्टाइल (5%), एडुटेक (2%) और बेबी केयर (1%) हैं.
94 फीसदी मामलों में खुद लिया संज्ञान
अगर तमाम विज्ञापनों की बात करें तो उनमें करीब 85 फीसदी को डिजिटल विज्ञापन हैं. डिजिटल विज्ञापन में नियमों के पालन करने की दर 75 फीसदी पाई गई, जो प्रिंट और टीवी में 97 फीसदी रही. वहीं टोटल 8229 में से 94 फीसदी विज्ञापन ऐसे हैं, जिन पर ASCI ने खुद से ही संज्ञान लेते हुए उनकी जांच की. अगर पिछले तीन सालों की बात करें तो खुद से संज्ञान लेने की संख्या लगातार बढ़ रही है. करीब 98 फीसदी विज्ञापनों में बदलाव की जरूरत है, क्योंकि वह ASCI Code का उल्लंघन करते हैं.
104 सेलेब्रिटी ने किया नियमों का उल्लंघन
एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने 101 ऐसे विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिनमें कोई सेलेब्रिटी फीचर हुआ था. ASCI ने कहा है कि सेलेब्रिटी लगातार ऐसे विज्ञापनों में शामिल हो रहे हैं, जो ASCI code का उल्लंघन कर रहे हैं. एजेंसी ने ऐसे कई गुमराह करने वाले विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिनमें कुल मिलाकर 104 सेलेब्रिटी शामिल हुए. यह पाया गया है कि इन सेलेब्रिटीज ने ASCI की तरफ से बनाई गई सेलेब्रिटी गाइडलाइन्स का पालन नहीं किया.