Anand Mahindra New Announcement: देश के ऑटो सेक्टर की दमदार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नया ऐलान किया है. कंपनी अगले 7-8 सालों में महाराष्ट्र के पुणे में इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री (Electric Vehicle) को और बूस्ट करने वाली है. इसके लिए कंपनी महाराष्ट्र के पुणे में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है. कंपनी ने ऐलान किया है कि अगले 7-8 साल में महाराष्ट्र के पुणे में इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को बूस्ट (EV Industry) करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश से कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के मैन्यूफैक्चरिंग और डेवलेपमेंट पर काम करेगी. 

महाराष्ट्र सरकार से मिली मंजूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई की खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार के इंडस्ट्रीयल प्रमोशन स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार रुपए के निवेश को मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग के तहत इस बात की जानकारी दी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कंपनी ने आगे बताया कि वो अपनी सब्सिडियरी कंपनी के जरिए 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी. ये निवेश अगले 7 से 8 साल के बीच होगा. इस दौरान मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी, डेवलेपमेंट और महिंद्रा का अपकमिंग बोर्न इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Mahindra's Born EV) का प्रोडक्शन भी शुरू किया जाएगा. 

अगस्त 2022 में BEV की तस्वीरें हुई थीं वायरल

बता दें कि महिंद्रा की बोर्न इलेक्ट्रिक व्हीकल (Born Electric Vehicle) की कुछ गाड़ियां अगस्त 2022 को यूनाइटेड किंगडम के ऑक्सफोर्डशायर में शोकेस हुई थी. कंपनी की ये इलेक्ट्रिक SUVs, INGLO EV प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और ये XUV ब्रांड के तहत लॉन्च की जाएंगी. 

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटो-फर्म सेक्टर के डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर का कहना है कि सरकार का फोकस ईज ऑफ डूइंग और प्रोग्रेसिव पॉलिसी पर है. महिंद्रा के निवेश से महाराष्ट्र सरकार को देश का ईवी हब (EV Hub) बनने में मदद मिलेगी. इससे भारतीय और विदेशी डायरेक्ट निवेश का भी बेनेफिट भी मिलेगा. 

70 साल से महिंद्रा का होम स्टेट महाराष्ट्र

उन्होंने आगे कहा कि पिछले 70 साल से महाराष्ट्र राज्य महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का होम स्टेट है. अगस्त में, महिंद्रा कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए 5 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUVs) लॉन्च करने का ऐलान किया था. इन पांच में से पहली चार कार 2024 और 2026 के बीच मार्केट में एंट्री ले सकती हैं.