Maharatna PSU को मिले ₹7,000 करोड़ के ठेके, 1 साल में दिया 267% का दमदार रिटर्न
Maharatna PSU: सरकारी कपंनी को अदानी पावर से 7,000 करोड़ रुपये के दो पावर प्लांट्स के ठेके मिले हैं. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में शेयर 267 फीसदी चढ़ा है.
Maharatna PSU: घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच महारत्न पीएसयू कंपनी भारत हेवी इलेक्टिकल्स लिमिटेड भेल (BHEL) को दो बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, BHEL को अदानी पावर से 7,000 करोड़ रुपये के दो पावर प्लांट्स के ठेके मिले हैं. ठेका मिलने की खबर से कारोबार के दौरान महारत्न पीएसयू का शेयर 1.8 फीसदी बढ़कर 309.45 के स्तर पर पहुंच गया. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में शेयर 267 फीसदी चढ़ा है.
BHEL Order Details
शेयर बाजार को दी सूचना में भेल (BHEL) ने कहा कि उसे दो बड़े ठेके मिले हैं. पहला ठेका छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में स्थापित किए जा रहे 2x800 मेगावाट रायपुर सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का अदानी पावर लिमिटेड से मिला है. वहीं, दूसरा ठेका उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थापित किए जा रहे 2x800 मेगावाट मिर्जापुर सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए दूसरा ठेका एमटीईयूपीपीएल (अडाणी पावर लिमिटेड की एक सब्सिडियरी कंपनी) से मिला हे.
भारी उद्योग मंत्रालय के अधीन भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) भारत का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग व मैन्युफैक्चरिंग उद्यम है. यह एनर्जी, इंडस्ट्री और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स में काम करता है.
BHEL Share Price Performance
महारत्न पीएसयू एक मल्टीबैगर स्टॉक है. पिछले एक साल में स्टॉक ने 267 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि 2 साल का रिटर्न 548 फीसदी है. पिछले 6 महीने में स्टॉक 70 फीसदी, साल 2024 में 55 फीसदी, 3 महीने में 36 फीसदी चढ़ा है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1,06,916.76 करोड़ रुपये है.