Maharatna PSU ने बाजार बंद होने के जारी किए नतीजे, Q1 में अनुमान से कम रहा मुनाफा, सालभर में दिया 79% रिटर्न
ONGC Q1 Results: महारत्न पब्लिक सेक्टर कंपनी ONGC ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा अनुमान से कम रहा है.
ONGC Q1 Results: पब्लिक सेक्टर की महारत्न कंपनी ONGC ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, ये अनुमान से अधिक रहा है. इस दौरान सरकारी कंपनी की आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. साथ ही ये अनुमान के मुताबिक रही है. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ONGC Q1 Results: 9869.4 करोड़ रुपए से घटकर 8938 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का मुनाफा
ONGC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में महारात्न कंपनी का मुनाफा 8938 करोड़ रुपए (7220 करोड़ रुपए अनुमान) दर्ज किया गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनफा 9869.4 करोड़ रुपए रहा था. आलोच्य तिमाही में ONGC की आय 35,266.3 करोड़ रुपए (35,075 करोड़ रुपए) रही है. वित्त वर्ष 2024 की आखिरी तिमाही में ये 34,637 करोड़ रुपए रही थी.
ONGC Q1 Results: जून तिमाही में गिरा क्रूड ऑयल प्रोडक्शन, गैस प्रोडक्शन में चार फीसदी गिरावट
वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में कंपनी का क्रूड ऑयल प्रोडक्शन गिरकर 5.23 mmt हो गया है. कुल गैस प्रोडक्शन इस दौरान चार फीसदी गिरकर 4.86 BCM हो गया है. पहली तिमाही में कच्चे तेल की प्राप्ति $83.05 प्रति बैरल रही, जो पिछले वर्ष की तिमाही में $76.36 थी. ONGC ने बताया कि FY25 में अब तक कुल 5 खोजों की घोषणा की है। मई के बाद से, उसने अपने संचालित क्षेत्रों में 3 और खोजों (1 ऑनलैंड और 2 ऑफशोर) की घोषणा की है. इनमें से 2 संभावित (1 ऑनलैंड, 1 ऑफशोर) और 1 नई पूल (ऑनलैंड) खोज हैं.
ONGC Q1 Results: 6 फीसदी करेक्शन के साथ बंद हुआ थेयर, सालभर में दिया 78.66 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान ONGC का शेयर BSE पर 6.06 फीसदी या 20 अंकों की गिरावट के साथ 310.15 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 6.39 फीसदी या 21.10 अंकों के साथ 309 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 344.70 रुपए और 52 वीक लो 171.50 रुपए है. पिछले छह महीने में 17.51 फीसदी और पिछले एक साल में 78.66 फीसदी पर बंद हुआ है. ONGC का मार्केट कैप 3.90 लाख करोड़ रुपए है.
09:08 PM IST