Construction Stock: घरेलू शेयर बाजार बड़ी गिरावट के बाद शानदार रिकवरी के साथ बंद हुआ. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स (Madhav Infra Projects) का स्टॉक 1.94% की बढ़त के साथ 14.75 रुपये पर बंद हुआ. कंस्ट्रक्शन स्टॉक में तेजी कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा कि उसे पश्चिम रेलवे (Western Railway) से एक रेलवे कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है. इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 264,39,99,908 रुपये है. 6 महीने में कंस्ट्रक्शन स्टॉक (Madhav Infra Projects Share) ने 30% से ज्यादा रिटर्न दिया है.

Madhav Infra Projects Order: ₹264 करोड़ का ऑर्डर मिला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स (Madhav Infra Projects) को पश्चिम रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन को कॉन्ट्रैक्ट के लिए LoA मिला है. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के दाहोद-इंदौर के बीच नई बड़ी लाइन प्रोजेक्ट के संबंध में अमझेरा (छोड़कर)-सरदारपुर (सहित) खंड (18.46 किमी) का प्रोजेक्ट मिला है. इसके तहत, नई BG लाइन के साथ छोटे और बड़े ब्रिज का निर्माण, मेन लाइन के लिए BG ट्रैक, लूप लाइन और क्रॉसिंग सेक्शन के प्वाइंट्स का कंस्ट्रक्शन करना है. यह ऑर्डर कुल 264 करोड़ रुपये का है.

ये भी पढ़ें- सेबी ने रिटेल निवेशकों के एल्गो ट्रेडिंग पर ड्राफ्ट नियम जारी किया, हर एल्गो ऑर्डर की यूनिक आईडी होना जरूरी

Madhav Infra Projects Share: 2 साल में 135% रिटर्न

कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इस हफ्ते शेयर 6% और 2 हफ्ते में 5% चढ़ा है. लेकिन बीते 3 महीने में स्टॉक 30% से ज्यादा करेक्ट हुआ है. हालांकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक 30% से ज्यादा बढ़ चुका है. इस साल शेयर में अब तक 19% से ज्यादा की तेजी आई है. जबकि पिछले एक साल में शेयर ने 62% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले वर्ष में शेयर 135% और 3 वर्ष में 193% तक उछळा है.

ये भी पढ़ें- NFO: इस फंड में ₹500 से शुरू करें निवेश, लॉन्ग-टर्म में बनेगी वेल्थ, जानिए पूरी डीटेल

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)