Q4 Results: L&T Finance ने किया डिविडेंड का ऐलान, Q4 में 11% बढ़ा मुनाफा
L&T Finance Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनापा 11% बढ़कर 554 करोड़ रुपये हुआ.
L&T Finance Q4 Results: भारत में लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) में शामिल एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड के नतीजे जारी हो गए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर मुनाफा 43 फीसदी बढ़कर 2320 करोड़ रुपये रहा है. यह कंपनी के लिए आलटाइम हाई सालाना मुनाफा है. वहीं वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा (PAT) 11 फीसदी बढ़कर 554 करोड़ रुपये रहा है.
L&T Finance Q4 Results
कंपनी का रिटेल बुक अब 80,037 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए रिटेल बुक की तुलना में 31 फीसदी अधिक है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रिटेल डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़कर 54,267 करोड़ रुपये रहा है. जबकि वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में रिटेल डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 33 फीसदी और तिमाही आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 15044 करोड़ रुपये रहा है, जो अबतक का उच्चतम स्तर है.
ये भी पढ़ें- FY25 में रियल्टी प्रोजेक्ट्स पर ₹5000 करोड़ करेगी ये कंपनी, Stock पर रखें नजर, 1 साल में दिया 164% रिटर्न
L&T Finance Dividend Details
L&T Finance ने नतीजों के साथ ही कंपनी ने ₹10 प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर ₹2.5 प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. यह कंपनी द्वारा अब तक घोषित सबसे ज्यादा डिविडेंड है. कंपनी ने बताया कि आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सदस्यों द्वारा मंजूर किए जाने की स्थिति में डिविडेंड का भुगतान एजीएम की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा
इसके अलावा, कंपनी का कस्टमर-फेसिंग PLANET ऐप (प्लैनेट ऐप), जो ग्राहकों के लिए एक ताकतवर डिजिटल चैनल के रूप में उभरा है, आज तक 90 लाख से अधिक डाउनलोड पार कर चुका है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 11 लाख से अधिक डाउनलोड शामिल हैं. आज तक, इस चैनल ने 1300 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है, जबकि 216 लाख से अधिक अनुरोधों को पूरा करते हुए 5700 करोड़ रुपये (वेब सहित) से अधिक के लोन के लिए सोर्स बना है. कंपनी ने एक संशोधित ग्राहक पोर्टल और प्लैनेट ऐप की अगली पीढ़ी पर काम करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- ₹780 पर जाएगा Birla Group का ये Stock, ब्रोकरेज ने दी 'BUY' की रेटिंग, 6 महीने में 40% से ज्यादा रिटर्न
कंपनी के वित्तीय परिणामों पर एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, सुदीप्त रॉय ने कहा कि हम लक्ष्य 2026 रणनीतिक योजना के दूसरे साल में, हमें समय से पहले ही अपने तय किए गए टारगेट से काफी आगे बढ़कर 94 फीसदी रिटेल पोर्टफोलियो की रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है. वित्त वर्ष 2024 के लिए हमारा नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 43 फीसदी की मजबूत ग्रोथ के साथ 2320 करोड़ रुपये रहा, जो हमारी रिटेल बुक में 31 फीसदी सालाना ग्रोथ और डिस्बर्समेंट में 29 फीसदी सालाना ग्रोथ से प्रेरित है. यह कंपनी द्वारा दर्ज किया गया आल टाइम हाई सालाना मुनाफा (PAT) है. चुनौतीपूर्ण ब्याज दर के माहौल के बावजूद, हमारी उधार लेने की लागत स्थिर रही और हमारे पोर्टफोलियो क्रेडिट मेट्रिक्स ने सुधार जारी रखा.