L&T को मिला रेलवे का बड़ा ठेका, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में करेगी ये काम; स्टॉक्स पर रखें नजर
L&T Bullet Train Project: लार्सन एंड टुब्रो (L&T) की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट को देश में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Bullet Train Project) के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम बनाने का मेगा ऑर्डर मिला है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
L&T Bullet Train Project: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां धूम-धाम से चल रही है. राम मंदिर का निर्माण देश की मशहूर कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन टुब्रो कर रही है. अब इस कंपनी को एक और बड़ा ऑर्डर मिला है. लार्सन एंड टुब्रो (L&T) की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट को देश में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Bullet Train Project) के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम बनाने का मेगा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने बताया कि बुलेट ट्रेन का ऑर्डर L&T को जापानी एजेंसी ने दिया है.
L&T को मिला बुलेट ट्रेन का मेगा ऑर्डर
L&T ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के रेलवे स्ट्रैटजिक बिजनेस ग्रुप को मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (MAHSR) प्रोजेक्ट के लिए 508 किलोमीटर मार्ग पर इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम के निर्माण के लिए एक मेगा ऑर्डर मिला है. इसे प्रोजेक्ट को बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के रूप में जाना जाता है.
जापान की ये कंपनी कर रही है प्रोजेक्ट को फाइनेंस
इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम बन जाने के बाद इस रूट पर देश की पहली बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी. इस प्रोजे्ट को जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) की तरफ से फाइनेंस किया जा रहा है.
10 हजार करोड़ रुपये से बड़ा ऑर्डर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में L&T ने इस ठेके की राशि के बारे में तो नहीं बताया है, लेकिन ये ऑर्डर 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बड़ा माना जा रहा है. दरअसल, L&T ने इसे एक मेगा ऑर्डर बताया है और कोई कंपनी किसी ऑर्डर को तब मेगा ऑर्डर बताती है, जब उसका मूल्य 10,000 से 15,000 करोड़ रुपये के बीच हो.
स्टॉक्स पर रखें नजर
पिछले एक साल में L&T के शेयर में 61 फीसदी से अधिक का उछाल आ चुका है. 17 जनवरी 2023 से अभी तक कंपनी के शेयर में 1364 रुपये से ज्यादा की बढ़त देखी गई है. ये शेयर मंगलवार को बाजार बंद होने तक 3578 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
04:39 PM IST