LIC ने इस Navratna PSU में 2% हिस्सेदारी बेची, स्टॉक पर रखें नजर, 2 साल में 88% दिया रिटर्न
Navratna PSU Stock: नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) आयरन ओर माइनिंग कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 5.6% रह गई है, जो पहले 7.6% थी.
Navratna PSU Stock: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आयरन ओर उत्पादक नवरत्न कंपनी (Navratna Company) एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd) में अपनी हिस्सेदारी 2% घटा दी है. सौदे के बाद, नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) आयरन ओर माइनिंग कंपनी एनएमडीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 5.6% रह गई है, जो पहले 7.6% थी. एलआईसी का शेयर (LIC Share Price) शुक्रवार (13 दिसंबर) को 932.60 रुपये पर बंद हुआ.
LIC: Navratna PSU में घटाई हिस्सेदारी
एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने सितंबर, 2023 से दिसंबर, 2024 तक की अवधि में बाजार बिक्री की एक शृंखला के माध्यम से एनएमडीसी (NMDC) में 5.91 करोड़ से अधिक शेयर यानी 2% हिस्सेदारी बेची है. एनएमडीसी के वोटिंग अधिकार वाले इक्विटी शेयरों में एलआईसी की हिस्सेदारी 22,31,79,025 शेयरों (7.6%) से घटकर 16,40,59,791 शेयर (5.6%) रह गई है.
ये भी पढ़ें- ₹15 से सस्ते इस शेयर पर रखें नजर, कंपनी को मिला Railway कॉन्ट्रैक्ट, सालभर में 60% रिटर्न
Tata Group की पावर में भी बेची हिस्सेदारी
पिछले महीने एलआईसी ने कहा था कि उसने टाटा पावर (Tata Power) में 2.02% से अधिक हिस्सेदारी करीब 2,888 करोड़ रुपये में बेच दी है और कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 3.88% कर दी है. शुक्रवार को एनएमडीसी का शेयर बीएसई में 2.91% की गिरावट के साथ 233.70 रुपये पर बंद हुआ.
NMDC Share: 2 साल में 88% रिटर्न
नवरत्न पीएसयू स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इस साल शेयर में अब तक करीब 11 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. जबकि बीते एक साल में शेयर में 22 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, पिछले 2 वर्ष में शेयर ने 89 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 286.35 रुपये और 52 वीक लो 179.75 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 68,488.26 करोड़ रुपये है.