लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने तीन दिनों में दो फार्मा कंपनियों में स्टेक घटाया है और एक सरकारी कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना में LIC ने कहा कि उसने Sun Pharma में दो फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी घटाई है. 22 जुलाई से 13 सितंबर के बीच यह स्टेक घटाया गया है. अब उसका स्टेक 5.023 फीसदी से घटकर 3.012 फीसदी पर आ गया है. शेयर का ऐवरेज कॉस्ट 974 रुपए है.  इस बिकवाली से एलआईसी को करीब 4700 करोड़ रुपए मिले.

MGL में 2 फीसदी स्टेक बढ़ाया है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13 सितंबर को एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना में LIC ने कहा कि उसने महानगर गैस लिमिटेड में स्टेक बढ़ाया है. यह एक PSU Stock है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, MGL में लाइफ इश्योरेंस कॉर्पोरेशन में 2.015 फीसदी स्टेक बढ़ाया है और अब उसकी कुल हिस्सेदारी 9.030 फीसदी हो गई है. प्रति शेयर 919 रुपए की दर से खरीदारी की गई है.

DR REDDY में 2% स्टेक घटाया है

12 सितंबर को एक्सचेंज को LIC ने कहा कि उसने DR REDDY में भी हिस्सेदारी घटाई है. इसमें भी 2 फीसदी हिस्सेदारी बेची गई है और अब उसका स्टेक 7.628 फीसदी रह गया है. शेयर बेचने का औसत भाव 5705 रुपए रहा.

डिविडेंड के रूप में दिए 1831 करोड़ रुपए

LIC ने सरकार को डिविडेंड के रूप में 1831 करोड़ रुपए दिया है. LIC के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 1831 करोड़ रुपए का चेक सौंपा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें