LIC Q4 Results: चौथी तिमाही में हुआ एलआईसी को 2372 करोड़ रुपये का मुनाफा, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा इतना डिविडेंड
LIC Q4 Results: भारतीय जीवन बीमा कंपनी (LIC) ने सोमवार को मार्च तिमाही का नतीजा जारी किया. बीमा कंपनी को चौथी तिमाही में 2372 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
LIC Q4 Results: भारतीय जीवन बीमा निगम ने सोमवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजों को जारी कर दिया है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी को चौथी तिमाही में 2372 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. वहीं अगर कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट की बात करें तो एलआईसी को मार्च तिमाही में 2409 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से सालाना 17 प्रतिशत कम है
सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में LIC ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान बीमा कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रीमियम इनकम लगभग 18 फीसदी बढ़कर 144,158 लाख करोड़ रुपये हो गया. इस महीने की शुरुआत में बीमा कंपनी द्वारा आईपीआई लाने के बाद यह पहला तिमाही नतीजा है.
डिविडेंड ता ऐलान
फाइलिंग में कहा गया है कि इसने वित्त वर्ष 2012 के लिए 1.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश की सिफारिश की है, जो वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
जीवन बीमा कंपनी LIC ने इसके पहले दिसंबर तिमाही में बढ़िया नतीजे दर्ज किए थे. बीमा कंपनी को FY Q3 में 235 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट बुक किया था. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को करीब 0.90 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था.
हाल ही में आया आईपीओ
एलआईसी ने 17 मई को अपना 21,000 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया था. लोगों में काफी क्रेज के बावजूद LIC IPO करीब 8 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था.