अगले साल ग्रीन बॉन्ड जारी करेगी LIC Housing Finance, कंपनी ने बताया फ्यूचर प्लान, शेयर ने दिया 80% रिटर्न
LIC Housing Finance Green Bonds: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एलआईसी हाउसिंग ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया है. कंपनी जल्द ही ग्रीन बॉन्ड्स जारी करेगी.
LIC Housing Finance Green Bonds: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की आवास वित्त इकाई एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की योजना आगामी वित्त वर्ष में हरित बॉन्ड के जरिये धन जुटाने की है. कंपनी का इरादा पर्यावरण अनुकूल आवासीय परियोजनाओं के वित्तपोषण का है.यही नहीं, कंपनी ने फंड जुटाने के लिए अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया है. कंपनी को चालू वित्त वर्ष के आखिर तक पांच हजार करोड़ रुपए के नेट प्रॉफिट की उम्मीद है.
LIC Housing Finance Green Bonds: हरित आवासीय परियोजनाओं का करेंगी वित्त पोषण
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) त्रिभुवन अधिकारी ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, ‘‘हरित वित्तपोषण एक ऐसी चीज है जिसपर हम अगले साल गौर करेंगे और हम हरित आवासीय परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए कोष का इस्तेमाल करेंगे.दूसरी और तीसरी श्रेणी के बाजारों में किफायती आवास खंड मजबूत है. हमने इस खंड पर ध्यान केंद्रित किया, क्योंकि यह लाखों महत्वाकांक्षी भारतीयों को कम बजट में अपना घर खरीदने का अवसर देता है.’
LIC Housing Finance Green Bonds: सात मार्च 2024 को होगी निदेशक मंडल की बैठक, कर्ज की मांग होगी मजबूत
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के निदेशक मंडल की बैठक सात मार्च को होगी, जिसमें कर्ज या विमोच्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर, जीरो कूपन बॉन्ड, अधीनस्थ ऋण, टियर दो बॉन्ड या किसी अन्य माध्यम से 2024-25 के लिए ऋण जुटाने की योजना को मंजूरी दी जाएगी. अधिकारी ने कहा कि कंपनी को मजबूत कर्ज मांग और गैर-प्रमुख कारोबार में विस्तार के कारण चालू वित्त वर्ष के अंत तक 5,000 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ में पहुंचने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
उन्होंने कहा कि गैर-प्रमुख कारोबार में संपत्ति पर ऋण (एलएपी) और किफायती आवास वित्त शामिल है.’ शनिवार को बाजार बंद होने तक एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 0.15 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ था. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 80.25% का रिटर्न दिया है.
04:36 PM IST