LIC को मिला 290 करोड़ का GST नोटिस, अपीलेट ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाएगी पब्लिक इंश्योरर
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन को 290 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस मिला है. पब्लिक इंश्योरर ने कहा कि वह इसके खिलाफ जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल का दरवाजा तय समय के भीतर खटखटाएगी.
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) ने शुक्रवार को कहा कि वह जीएसटी प्राधिकरण, पटना से मिले 290 करोड़ रुपए के कर नोटिस के खिलाफ अपील दायर करेगी. सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि बिहार के अतिरिक्त राज्य कर आयुक्त (अपील), पटना ने ब्याज एवं जुर्माने के साथ माल एवं सेवा कर (GST) के भुगतान की मांग की है.
GST अपीलेट ट्रिब्यूनल जाएगी LIC
इस नोटिस के खिलाफ एलआईसी जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण (GST Appellate Tribunal) के समक्ष तय समय के भीतर अपील दायर करेगी. जीएसटी अधिकारियों ने एलआईसी पर बीमाधारकों से प्रीमियम अदायगी पर लिए गए इनपुट टैक्स क्रेडिट को नहीं लौटाने और कुछ अन्य उल्लंघन के आरोप लगाए हैं.
डेल्टा कॉर्प को जारी किया गया है16822 करोड़ का टैक्स नोटिस
शुक्रवार को डेल्टा कॉर्प और उसकी तीन सब्सिडियरीज को भी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ GST की तरफ से 16822 करोड़ का टैक्स नोटिस भेजा गया है. यह टैक्स लाएबिलिटी जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच का है. डेल्टा कॉर्प को 11140 करोड़ रुपए का नोटिस और सब्सिडियरीज को 5682 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया गया है.