कर्मचारियों पर टूटा गमों का पहाड़! अमेजन ने फिर की छंटनी, गेमिंग वर्टिकल में गई सैकड़ों की नौकरी
अमेजन इस समय 'न्यू वर्ल्ड' गेम की पेशकश कर रहा है. जबकि 'क्रूसिबल' नामक फ्री-टू-प्ले शूटर गेम को पॉपुलर बनाने के कुछ ही महीनों के बाद बंद कर दिया गया.
Layoffs News: ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेजन का नाम तो आप जानते ही होंगे. कंपनी एक बार फिर खबरों में है. डिस्काउंट या सेल के लिए नहीं... कर्मचारियों की छंटनी की खबरों के चलते. एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने फिर से कर्मचारियों की छंटनी की है. इसके तहत उसने अपने गेमिंग डिवीजनों में 100 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी में चल रही छंटनी के तहत प्राइम गेमिंग, गेम ग्रोथ और अमेजन गेम्स शामिल हैं.
अमेजन का लागत घटाने पर फोकस
जारी रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन अब कर्मचारियों को उन प्रोजेक्ट्स के लिए रिअसाइन कर रही है, जो इसके स्ट्रैटेजिक फोकस के अनुकूल हैं. निकाल दिए गए कर्मचारियों को पहले से ही सूचित किया जा रहा है. हालांकि, उन्हें सैलरी, हेल्थ बेनिफिट्स और नई जॉब ढूंढने के लिए पेड टाइम मिलेगा. एक आंतरिक मेमो में, कंपनी ने कहा कि अमेजन द्वारा लॉन्ग टर्म गोल्स के खिलाफ चल रहे प्रोजेक्ट्स के बाद कटौती आई है.
छंटनी के चलते हजारों कर्मचारियों पर आफत
अमेजन इस समय 'न्यू वर्ल्ड' गेम की पेशकश कर रहा है. जबकि 'क्रूसिबल' नामक फ्री-टू-प्ले शूटर गेम को पॉपुलर बनाने के कुछ ही महीनों के बाद बंद कर दिया गया. मार्च में ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने अमेजन वेब सर्विस (AWS), ट्विच, विज्ञापन और एचआर में अन्य 9,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की थी. अमेजन के CEO एंडी जेसी ने कहा कि कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग प्लान के दूसरे फेज का समापन किया.
अमेजन लगातार कर रहा छंटनी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
जेसी ने कहा कि मैं यह साझा करने के लिए लिख रहा हूं कि हम अगले कुछ हफ्तों में लगभग 9,000 और ज्यादातर एडब्ल्यूएस, पीएक्सटी, विज्ञापन और ट्विच में पदों को कम करेंगे. इससे पहले अमेजन ने जनवरी में 18,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी. उन्होंने कहा कि हमने इस महीने अपने प्लान के दूसरे फेज को पूरा किया, इसने हमें इन अतिरिक्त 9,000 रोल्स में कटौती की ओर अग्रसर किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:14 PM IST