बाजार बंद होने के बाद दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी का आया रिजल्ट, 12% उछाल के साथ 2786 करोड़ का मुनाफा
LT Q1 Results: दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. ऑर्डर बुक 19% उछाल के साथ 490881 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट 12% उछाल के साथ 2786 करोड़ रुपए रहा.
LT Q1 Results: देश की दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने पहली तिमाही का रिजल्ट किया है. कंपनी का रेवेन्यू 15% उछाल के साथ 55120 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 12% उछाल के साथ 2786 करोड़ रुपए रहा. ऑर्डर बुक 19% उछाल के साथ 490881 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 3520 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
LARSEN TOUBRO Q1 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पहली तिमाही में लार्सन एंड टूब्रो का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 55120 करोड़ रुपए रहा. इसमें इंटरनेशनल रेवेन्यू 26,248 करोड़ रुपए रहा जो कुल रेवेन्यू का 48% है. Q1 में कंपनी को कुल 70,936 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला जो सालाना आधार पर 8% ज्यादा है. इसमें इंटरनेशनल ऑर्डर 32,598 करोड़ रुपए है जो कुल ऑर्डर का 46% है. कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 4.91 लाख करोड़ रुपए का है. इसमें इंटरनेशनल ऑर्डर 38% है.
EBITDA मार्जिन में मामूली उछाल
लार्सन एंड टूब्रो का पहली तिमाही में EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 15% के सालाना उछाल के साथ 5615 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 10.2% रहा. मार्च तिमाही में यह 10.78% और एक साल पहले 10.17% था. प्रॉफिट मार्जिन 6.25% रहा जो एक साल पहले 6.46% था और मार्च तिमाही में 7.47% था. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 20.26 रुपए रही जो मार्च तिमाही में 31.98 रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 17.74 रुपए था. डेट इक्विटी रेशियो बढ़कर 1.12% हो गया है.