दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी को इंडियन आर्मी से मिल सकती है 17000 करोड़ की डील, स्टॉक पर रखें नजर
Larsen and Toubro और डीआरडीओ ने मिलकर लाइट वेट टैंक जोरावर को डेवलप किया है. इंडियन आर्मी लंबे समय से इसकी मांग कर रही थी. आने वाले दिनों में यह 17000 करोड़ रुपए का ऑर्डर बन सकता है.
दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टूब्रो को लेकर एक बड़ी खबर है. इस कंपनी ने DRDO यानी डिफेंस रिसर्च एंड डिफेंस ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर जोरावर लाइट टैंक की प्रोटोटाइप टेस्टिंग की है. माना जा रहा है कि इस कंपनी को इंडियन आर्मी से 17000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल सकता है. यह शेयर एक फीसदी की गिरावट के साथ 3470 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 1 साल में इसने 65 फीसदी का रिटर्न दिया है.
लाइट वेट टैंक को डेवलप किया गया है
जी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी में पता चला है कि इंडियन आर्मी लंबे समय से लाइट वेट टैंक की मांग कर रही थी. इसका इस्तेमाल राजस्थान के थार एरिया से लेकर हिमालय के पहाड़ी इलाकों में किया जाना है. इस मांग को पूरा करने के लिए DRDO और LT ने मिलकर लाइट वेट टैंक जोरावर की प्रोटोटाइप टेस्टिंग की है.
17000 करोड़ रुपए का होगा टोटल ऑर्डर
भारतीय सेना को कुल 356 टैंक्स की जरूरत है, लेकिन शुरुआत में 56 ऐसे टैंक को डीआरडीओ और लार्सन एंड टूब्रो मिलकर तैयार करेंगे. बाद में बाकी टैंक बनाने में LT के अलावा टाटा एडवांस सिस्टम, अडानी डिफेंस जैसी कई कंपनियां शामिल होंगी. माना जा रहा है कि 2028 तक पहले फेज के तहत टैंक की सप्लाई होगी. यह पूरी डील 17000 करोड़ रुपए की है जिसमें सभी कंपनियों को ऑर्डर मिलेंगे.
Larsen and Toubro Share
LT का शेयर एक फीसदी की गिरावट के साथ 3470 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. पिछले चार कारोबारी सत्रों से लगातार इस शेयर में तेजी थी. आज यह गिरावट के साथ बंद हुआ. 30 जनवरी को इस स्टॉक ने 3740 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया था. उसके बाद शेयर में करेक्शन आया है. एक साल में इस स्टॉक ने 65 फीसदी का रिटर्न दिया है.