बाजार बंद होते ही निवेशकों की मौज, आशीष कचौलिया पोर्टफोलियो स्टॉक समेत इन 5 शेयरों ने किया डिविडेंड का ऐलान; जानें डीटेल्स
बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही है. इसके साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान कर रही. आज बाजार बंद होने से पहले आशीष कचौलिया के पोर्टफोलियो स्टॉक La Opala समेत इन 5 कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है.
बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही है. इसके साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान कर रही. आज बाजार बंद होने से पहले आशीष कचौलिया के पोर्टफोलियो स्टॉक La Opala समेत इन 5 कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है. इसमें NDR Auto Components, Suprajit Engg, BCL Industries और Goodyear Tyre के शेयर शामिल हैं.
La Opala Dividend
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने 2 रुपए के फेसवैल्यू पर 3 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है. मार्च तिमाही में कंपनी को 29.2 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले समान तिमाही में 18.7 करोड़ रुपए था. सालाना आधार पर आय 89.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 108 करोड़ रुपए हो गई है. इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया का निवेश है, जोकि 1.59% है.
NDR Auto Components Dividend
कंपनी ने नतीजों के साथ डिविडेंड और बोनस शेयर को भी मंजूरी दी है. इसके तहते निवेशकों को 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर मिलेगा. साथ ही साथ 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 5 रुपए के डिविडेंड की मंजूरी दी है. BSE पर शेयर नतीजों के बाद रॉकेट बन गया. अंत में स्टॉक 20% के अपर सर्किट के साथ 812 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. बता दें कि मार्च तिमाही में कंपनी को 130 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ.
Suprajit Engg Dividend
Suprajit Eng ने निवेशकों को 125 फीसदी डिविडेंड को मंजूरी दी है. इसके तहत 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 1.25 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी मिली है. Suprajit Eng को चौथी तिमाही में 41 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 49 करोड़ रुपए का था.
BCL Industries Dividend
इस कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 5 रुपए/Sh डिविडेंड का ऐलान किया है. बता दें कि मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 23 करोड़ रुपए से बढ़कर 24.3 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर आय 507 से घटकर 457 करोड़ रुपए हो गया है.
Goodyear Tyre Dividend
Goodyear Tyre ने तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 26.5 रुपए/Sh के डिविडेंड का ऐलान किया है. मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफा 17.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 33.6 करोड़ रुपए हो गया है. सालाना आधार पर स्टैंडअलोन आय 598 करोड़ रुपए से बढ़कर 653 करोड़ रुपए रहा.