कुमार मंगलम बिड़ला ने वोडाफोन आइडिया के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा
वोडाफोन आइडिया के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
Kumar Mangalam Birla step down as Chairman: वोडाफोन आइडिया के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी.
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बुधवार को कंपनी के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. वह 4 अगस्त तक अपने इस पद पर रहेंगे.
कौन होगा कंपनी का अगला चेयरमैन
Vodafone Idea के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हिमांशु कपानिया (Himanshu Kapania) को कंपनी का नया नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन चुना है. वर्तमान में हिमांशु कंपनी में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं.
बिरला ने की थी अपनी हिस्सेदारी छोड़ने की पेशकश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाल ही में आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) ने भारी कर्ज में डूबी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) में अपनी हिस्सेदारी छोड़ने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि वह अपनी हिस्सेदारी सरकार या किसी अन्य कंपनी, जिसे सरकार समझे कि वह चला सकती है, को देने को तैयार हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
07:39 PM IST