KIA ने मारी सेकेंड हैंड कार के कारोबार में एंट्री,पहले इन 14 शहरों के कस्टमर्स खरीद सकेंगे गाड़ी
Kia India in Used car Business: सर्टिफाइड पुरानी कार यानी ‘सेकेंड हैंड’ गाड़ियों का कारोबार ‘किआ सीपीओ’ (KIA CPO) के नाम से है. ग्राहकों को ओनरशिप ट्रांसफर और कर्ज की सुविधा भी मिलेगी.
Kia India in Used car Business: ऑटोमोबाइल कंपनी किआ इंडिया सर्टिफाइड पुरानी गाड़ियों (सेकेंड हैंड) के कारोबार में उतर गई है. कंपनी ने कारोबार बढ़ाने के लिये इस साल के आखिर तक 30 बिक्री केंद्र खोलने की योजना बनाई है. किआ ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसके सर्टिफाइड पुरानी कार यानी ‘सेकेंड हैंड’ गाड़ियों का कारोबार ‘किआ सीपीओ’ (KIA CPO) का मकसद ग्राहकों को अलग तरह का एक्सपीरियंस कराना है. भाषा की खबर के मुताबिक, यह नई कार खरीदने के जैसा होगा. इसके तहत उन्हें पुरानी गाड़ियों को बेचने, खरीदने और पुरानी कार को बदलकर दूसरी गाड़ी लेने की सुविधा होगी. ग्राहकों को इसके लिए ओनरशिप ट्रांसफर और कर्ज की सुविधा भी मिलेगी.
कस्टमर्स की धारणा बदलने की कोशिश
खबर के मुताबिक, किआ इंडिया (Kia India)के मुख्य बिक्री अधिकारी (चीफ सेल्स ऑफिसर) मायुंग-सिक सोन ने कहा कि हम किआ सीपीओ के साथ पुरानी कारों के बाजार के लिए व्यवस्था को एक नया रूप देना चाहते हैं. वर्तमान में, भारतीय ग्राहकों के पास पुरानी गाड़ियों के मामले में सही और सत्यापित जानकारी तक पहुंच लिमिटेड है.हम इस धारणा को बदलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमने गौर किया है कि किआ की नई कार के एक-तिहाई ग्राहक वैसे हैं जो पुराने वाहन की जगह कंपनी की कार लेने को इच्छुक हैं. हमारा मकसद अपने इस नये कारोबार के जरिये उन्हें मदद करना है.
KIA ने पहले इन 14 शहरों में खोला बिक्री सेंटर
किआ ने कहा कि उसकी पुरानी गाड़ियों के कारोबार (Kia India in Used car) को आक्रामक रूप से आगे बढ़ाने की योजना है. इसके लिए कंपनी साल के आखिर तक 30 बिक्री केंद्र खोलेगी. कंपनी पहले ही 14 शहरों- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद, चंडीगढ़, जयपुर, कोचीन, भुवनेश्वर, कालीकट, अमृतसर, नासिक, बड़ौदा, कन्नूर और मलप्पुरम में 15 बिक्री केंद्र खोल चुकी है.
कई बड़ी कंपनियां भी इस कारोबार में हैं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेकेंड हैंड कार (second hand car) बाजार में ट्रू वैल्यू के नाम से मारुति सुजुकी, महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस के नाम से महिंद्रा एंड महिंद्रा, ह्युंदै प्रॉमिस के नाम से ह्युंदै मोटर जैसी दिग्गज कंपनियां पहले से मार्केट में मौजूद हैं. भारत में सेकेंड हैंड कार का बाजार (Kia India second hand car market) भी बहुत बड़ा है. ये कंपनियां कस्टमर्स को बेहतर ऐसी कारों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रही हैं.
Zee Business लाइव टीवी
04:00 PM IST