नौ महीने में इस Real Estate कंपनी की बिक्री में आया बंपर उछाल, एक साल में शेयर दे चुका है 35.23 फीसदी का रिटर्न
Keystone Realtors Sales: रियल एस्टेट कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष के नौ महीनों में 1,423 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची है. जानिए शेयर बजार में कंपनी ने क्या दी है जानकारी.
Keystone Realtors Sales: रियल एस्टेट कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. घरों की मांग मजबूत रहने से सालाना आधार पर 26 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,423 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची है. मुंबई की कीस्टोन रियल्टर्स अपनी प्रॉपर्टी की मार्केटिंग 'रुस्तमजी' ब्रांड के तहत करती है. यह मुख्य रूप से मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में आवास परियोजनाओं के विकास पर केंद्रित है.
Keystone Realtors Sales: 8.2 लाख वर्ग फुट की हुई बिक्री बुकिंग, पांच अंक के उछाल के साथ बंद हुआ था शेयर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड की बिक्री बुकिंग 1,131 करोड़ रुपये रही थी. शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, कंपनी की बिक्री बुकिंग अप्रैल-दिसंबर, 2023 में आकार के हिसाब से नौ प्रतिशत बढ़कर 8.2 लाख वर्ग फुट हो गई है. ये बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 7.5 लाख वर्ग फुट थी. आपको बता दें कि शुक्रवार को बाजार बंद होने तक कंपनी का शेयर पांच अंक या 0.71 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ था.
Keystone Realtors Sales: शुरू किए थे चार नए प्रोजेक्ट्स, 2,238 करोड़ रुपए की बिक्री का अनुमान
कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में ग्राहकों से जुटाई गई राशि 32 प्रतिशत बढ़कर 1,533 करोड़ रुपये हो गई. ये बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,163 करोड़ रुपये थी. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में कीस्टोन रियल्टर्स ने चार परियोजनाएं शुरू की हैं. इनसे 2,238 करोड़ रुपये की बिक्री होने का अनुमान है. कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड ने पिछले एक साल में निवेशक को 35.23 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का शेयर बीते एक साल में 186.00 अंकों का उछाल आया है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
गौरतलब है कि एक फरवरी 2024 को पेश होने वाले अंतरिम बजट में सेक्टर काफी आशा के साथ उन उपायों की उम्मीद कर रहा है जो न केवल विकास को गति देंगे बल्कि रियल एस्टेट सेक्टर के सामने आने वाली चुनौतियों का भी समाधान करेंगे. सेक्टर की तरफ से मांग की जा रही है कि इस क्षेत्र के लिए वित्तमंत्री निवेश को बढ़ावा देने वाली नीतियों को लेकर आएंगीं.
08:13 PM IST