Kalpataru पर आया बड़ा अपडेट, मिले 1,016 करोड़ रुपये के ऑर्डर, बाजार खुलते ही शेयर में दिखेगा एक्शन
Kalpataru Projects International share: कंपनी ने एक बयान में कहा कि कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) और उसकी इंटरनेशनल सब्सिडियरी कंपनियों को 1,016 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं.
(Image- Company website)
(Image- Company website)
Kalpataru Projects International share: कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल और उसकी इकाइयों को 1,016 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) और उसकी इंटरनेशनल सब्सिडियरी कंपनियों को 1,016 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं.
1016 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर
बयान के अनुसार, कंपनी को भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में टीएंडडी (ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में 552 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी को भारत में बीएंडएफ (बिल्डिंग एंड फैक्ट्री) कारोबार में 464 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.
ये भी पढ़ें- फल-फूल की खेती करने पर मिल रहे 30 हजार रुपये, यहां करें आवेदन
कंपनी के पास 8,400 करोड़ रुपये का ऑर्डर
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
केपीआईएल के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) मनीष मोहनोट ने एक बयान में कहा, उपरोक्त ऑर्डर के साथ, हमारा वाईटीडी (चालू वर्ष से आज तक) चालू वित्त वर्ष में ऑर्डर इनफ्लो लगभग 8,400 करोड़ रुपये है.
6 महीने में 20% से ज्यादा रिटर्न
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल के शेयर ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 20 फीसदी से ज्यादा रहा. वहीं, एक महीने में इसमें निगेविट रिटर्न मिला है. हालांकि, इस साल अभी तक शेयर 21 फीसदी बढ़ा है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: यूपी में हर किसान को मिलेगा PM Kisan Samman Nidhi का फायदा, e-KYC कराने के लिए चलेगा अभियान
07:57 PM IST