Q3 Results: बाजार बंद होने के बाद Just Dial के दमदार नतीजे जारी, 43% बढ़ा नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफे में जोरदार उछाल
Just Dial Q3 Results: जस्ट डायल लिमिटेड ने 31 दिसंबर, 2024 को खत्म हुई तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 42.7% बढ़ा है.
Just Dial Q3 Results: भारत की प्रमुख लोकल सर्च इंजन कंपनी, जस्ट डायल लिमिटेड ने 31 दिसंबर, 2024 को खत्म हुई तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. तीसरी तिमाही में कंपनी की आय में 8.4% इजाफा हुआ है. इसके अलावा कंपनी ने कामकाजी मुनाफे और नेट प्रॉफिट के मोर्चे पर भी शानदार प्रदर्शन किया है. कामकाजी मुनाफे में जहां 43.4 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है, जबकि नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42.7% बढ़ा है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में तीन फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है.
Just Dial Q3 Results: 8.4 फीसदी बढ़ा कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू
Just Dial की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 287.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 8.4% और पिछली तिमाही से 0.9% ज्यादा है. वित्त वर्ष 2024 की समान अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 265 करोड़ रुपए था. वहीं, दूसरी तिमाही में ये 284.8 करोड़ रुपए था. तीसरी तिमाही में अन्य आय 77.4 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल से 3.4% ज़्यादा है, लेकिन पिछली तिमाही से 31.9% कम है.
Just Dial Q3 Results: 92 करोड़ रुपए से बढ़कर 131.3 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट
वित्त वर्ष 2025 की तिसरी तिमाही में जस्ट डायल का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 92 करोड़ रुपए से बढ़कर 131.3 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, कामकाजी मुनाफा 60.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 86.6 करोड़ रुपये (YoY) रहा है. EBITDA मार्जिन 30.1% रहा, जिसमें पिछले साल से 7.35% की बढ़त हुई है. कंपनी के मुताबिक इसका कारण आय में बढ़ोतरी और खर्चों में कमी (ऑपरेटिंग खर्च 1.9% कम हुए)है. टैक्स से पहले प्रॉफिट 149.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 23.3% अधिक है.
Just Dial Q3 Results: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 23.11 फीसदी रिटर्न
Just Dial का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 3.75% या 40.35 अंक टूटकर 1034.60 रुपए है. NSE पर 3.83 % या 41.20 अंकों की गिरावट के साथ 1,034 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,395 रुपए और 52 वीक लो 768 रुपए है. पिछले छह महीने में जस्ट डायल के शेयर ने 5.52% और पिछले एक साल में 23.11% रिटर्न दिया है. जस्ट डायल का मार्केट कैप 8.79 हजार करोड़ रुपए है.