डिफेंस सेक्टर में इस दिग्गज कंपनी की एंट्री, रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, एक साल में दिया 13.47 फीसदी रिटर्न
JSW Defence Sector:ऑफ-रोड वाहन कंपनी गेको मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने डिफेंस सेक्टर में एंट्री ली है. कंपनी को रक्षा मंत्रालय की तरफ से ठेका भी मिला है.
JSW Defence Sector: JSW ग्रुप ने रक्षा क्षेत्र में कदम रखा है और ऑफ-रोड वाहन कंपनी गेको मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की है. समूह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है और इसका नाम बदलकर जेएसडब्ल्यू गेको मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (JSW Geko) कर दिया है. यही नहीं कंपनी को भारत सरकार द्वारा ठेका भी मिल गया है. JSW ग्रुप पिछले एक साल में निवेशकों को 13.47 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का शेयर 97.15 अंक तक चढ़ा है.
JSW Defence Sector: रक्षा मंत्रालय ने मिला बड़ा ठेका, इसी साल जून तक सेना को होगी सप्लाई
एक बयान के अनुसार, जसकीरत सिंह नागरा की अगुवाई में संस्थापकों द्वारा प्रवर्तित जेएसडब्ल्यू गेको को रक्षा मंत्रालय से 96 ‘स्पेशलिस्ट मोबिलिटी व्हीकल्स’ के विनिर्माण और आपूर्ति का ठेका मिला है. इसे एटीओआर एन1200 के रूप में ब्रांड किया गया है.’’ इन वाहनों को जेएसडब्ल्यू गेको की पंजाब के चंडीगढ़ में स्थित विनिर्माण इकाई में बनाया जा रहा है. इनकी आपूर्ति इसी साल जून तक सेना को की जाएगी.
JSW Defence Sector: गणतंत्र दिवस परेड में दिखाया जाएगा ATOR N 1200, इस कंपनी के साथ किया जाइंट वेंचर समझौता
कंपनी द्वारा बयान में कहा गया है कि जेएसडब्ल्यू एटीओआर एन1200 की शुक्रवार को गणतंत्र दिवस परेड में भी दिखाया जाएगा. एटीओआर एन1200 ब्रिटेन की कोपाटो लि. द्वारा ‘एक्सट्रीम मोबिलिटी व्हीकल’ शेर्प एन1200 की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. कोपाटो ने भारत में स्पेशलिस्ट मोबिलिटी व्हीकल्स के विनिर्माण के लिए प्रौद्योगिकी आपूर्ति लाइसेंस समझौते के साथ-साथ जेएसडब्ल्यू डिफेंस और जेएसडब्ल्यू गेको के साथ एक जॉइंट वेंचर समझौता किया है.
आपको बता दें कि गुरुवार को बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर में 6.30 अंकों या 0.78 फीसदी का उछाल आया था. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1.99 लाख करोड़ रुपए है.