JSW Energy QIP: JSW ग्रुप की कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड ने अपनी वृद्धि योजनाओं में तेजी लाने के लिए अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) सहित संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इसने अपना 5,000 करोड़ रुपये का पात्र संस्थागत प्लेसमेंट (QIP) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. आपको बता दें कि जेएसडब्लू ने दो अप्रैल 2024 को QIP के जरिए पांच हजार करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दी थी. 

JSW Energy QIP:  दीर्घकालिक निवेशकों, घरेलू म्युचुअल फंड् और बींमा कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेगुलेटरी फाइलिंग में जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने कहा कि क्यूआईपी से प्राप्त आय इसकी पूंजी संरचना को और मजबूत करेगी, वित्तीय मजबूती को बढ़ाएगी और कंपनी को अपनी महत्वाकांक्षी वृद्धि योजनाओं में तेजी लाने में सक्षम बनाएगी. कंपनी ने कहा, “इस इश्यू में प्रमुख वैश्विक दीर्घकालिक निवेशकों, घरेलू म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों ने बहुत गहरी दिलचस्पी दिखाई.' क्यूआईपी में 3.2 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन देखा गया है. 

JSW Energy QIP: 510 रुपए प्रति शेयर था कंपनी का फ्लोर प्राइस,  485 प्रति शेयर इंडिकेटिव इश्यू प्राइस

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने कहा, “साल 2010 में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी ने पहली बार शेयर बिक्री से धन जुटाया है.” इससे पहले कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि QIP के लिए कंपनी ने शेयर का फ्लोर प्राइस 510 रुपए प्रति शेयर और इंडिकेटिव इश्यू प्राइस 485 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया था. कंपनी QIP से मिली आय का इस्तेमाल तीन प्रमुख क्षेत्र में करने की योजना बना रही है. इसमें बकाया उधारों का पुनर्भुगतान, जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी में निवेश और कॉर्पोरेट के सामान्य उद्देश्य शामिल हैं.   

JSW Energy QIP: शेयर एक साल में दे चुका है 137.24 फीसदी का रिटर्न

जेएसडब्ल्यू एनर्जी की इकाई जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल एनर्जी ने महाराष्ट्र के वाशपेट में रिलायंस पावर की 45 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का 132 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए  थे. JSW एनर्जी का शेयर शुक्रवार को 2.54 फीसदी के उछाल के साथ 597.85 रुपए पर बंद हुआ था. कंपनी का 52वीक हाई 604 और 52 वीक लो 240 था. JSW Energy का शेयर पिछले एक साल में 137.24 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. जेएसडब्लू एनर्जी का मार्केट कैप 98.32 हजार करोड़ रुपए है.

भाषा के इनपुट के सा