फेसबुक में बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट के पास है मौका, 2.5 लाख से 4 लाख रुपए मिलेगी सैलरी
नई दिल्ली: फेसबुक ने पिछले दिनों आतंकवाद से संबंधित और अश्लील कंटेंट हटाने के लिए 20 हजार कंटेंट मॉडरेटर्स की नियुक्तियां करने की बात कही थी. अब सोशल मीडिया वेबसाइट ने कंटेंट मॉडरेटर्स की नियुक्तियां करने के लिए काम शुरू कर दिया है. हजारों ग्रेजुएट उम्मीदवारों ने इस नौकरी को पाने के लिए आवेदन कर दिया है.
कई क्षेत्रीय भाषाओं में की जा रही नियुक्तियां
कंटेंट मॉडरेटर्स की नियुक्तियां करने के लिए बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM) कंपनी जेनपैक्ट ने फेसबुक का कंटेंट मैनेजमेंट सर्विस कॉन्ट्रैक्ट को ले लिया था. कंपनी की तरफ से पंजाबी, मराठी, तमिल, कन्नड़, उड़िया और नेपाली समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेंट मॉडरेटर्स को हायर कर रही है. जेनपैक्ट की तरफ से ऑनलाइन एंप्लायमेंट के माध्यम से इसकी वेकेंसी निकाली गई थी. इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार इन रिक्तियों के लिए अगस्त से वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन कर रही है.
कंटेंट और वीडियो मॉनीटर और मॉडरेट किए जाएंगे
खबर के अनुसार नियुक्त किए जाने वाले लोग फेसबुक पर यूजर की तरफ से डाले गए कंटेंट और वीडियो को मॉनीटर और मॉडरेट करेंगे. इन मॉडरेटर्स को सेक्सुअल असॉल्ट, टेररिज्म, बच्चों के यौन उत्पीड़न, लाइव सुसाइड वीडियो और हिंसात्मक कंटेंट को लेकर असहज नहीं होना होगा. कंपनी की तरफ से कंटेंट मॉडरेटर्स को 2.5 लाख से 4 लाख रुपये सालाना की सैलरी ऑफर की जा रही है. सैलरी के अलावा मंथली इंसेंटिव मिलने का भी प्रावधान है.
जेनपैक्ट की तरफ से दिए गए विज्ञापन में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कि ये नियुक्तियां फेसबुक के लिए की जा रही हैं. लेकिन कंपनी ये नियुक्तियां हैदराबाद में कर रही है. यहां पर ही फेसबुक का ऑफिस है. आपको बता दें कि फेसबुक खुद भी कंटेंट मॉडरेटर्स को हायर करती है. 50 से अधिक भाषाओं में पोस्ट्स को मॉनिटर करने के लिए फेसबुक आउटसोर्सिंग भी करती है.