JK Lakshmi Cement पर बड़ी खबर, शेयरधारकों ने कॉरपोरेट लेनदेन की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव नकारा, Stock पर होगा असर
JK Lakshmi Cement Share Price: कंपनी के शेयरधारकों की 24 अगस्त को हुई वार्षिक आम बैठक में इस प्रस्ताव को सिर्फ 71.10% मत ही मिल पाए, जबकि इस तरह के विशेष प्रस्ताव के लिए न्यूनतम 75% मत जरूरी हैं.
JK Lakshmi Cement Share Price: जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड (JK Lakshmi Cement Ltd) के शेयरधारकों ने अन्य कंपनियों के साथ लेनदेन की सीमा 10,000 करोड़ रुपये करने का विशेष प्रस्ताव नामंजूर कर दिया है. कंपनी के शेयरधारकों की 24 अगस्त को हुई वार्षिक आम बैठक में इस प्रस्ताव को सिर्फ 71.10% मत ही मिल पाए, जबकि इस तरह के विशेष प्रस्ताव के लिए न्यूनतम 75% मत जरूरी हैं.
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि इसमें कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 186 के तहत निवेश, उधारी देने, गारंटी देने के लिए कंपनी की तरफ से निर्धारित राशि की सीमा बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया था.
ये भी पढ़ें- धान-गेहूं छोड़िए! इस फसल की खेती दिलाएगा बंपर मुनाफा
प्रॉक्सी सलाहकार फर्म आईआईएएस (IiAS) ने शेयरधारकों को इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करने का सुझाव देते हुए कहा था कि 2,650 करोड़ रुपये की मौजूदा सीमा को तिगुना बढ़ाने का प्रस्ताव रखने के पहले प्रबंधन को इसके बारे में विशेष जानकारियां देनी चाहिए थीं.
हालांकि, सलाहकार फर्म की एक अन्य सलाह के विपरीत शेयरधारकों ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के चेयरमैन भरत हरि सिंघानिया (B Bharat Hari Singhania) के वर्ष 2022-23 के लिए वेतन भुगतान संबंधी प्रस्ताव को 85.29% मतों के साथ मंजूरी दे दी.
ये भी पढ़ें- Success Story: भिंडी की खेती से 12वीं पास किसान बना लखपति, एक एकड़ में ₹3 लाख का मुनाफा
मुर्गी की ये टॉप 5 नस्लें बना देगी मालामाल, जमकर बरसेगा पैसा
(भाषा इनपुट के साथ)