मोबाइल वॉलेट और ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम (Paytm) को आने वाले समय में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो (Reliance Jio) से तगड़े कंप्टीशन का सामना करना पड़ेगा, इसके बावजूद पेटीएम के संस्थापक विजय शंकर शर्मा का कहना है कि Jio उनके लिए भगवान की तरह है. पेटीएम मॉल (Paytm Mall) में घाटा होने और उसे बंद किए जाने की खबरों के बारे में शर्मा ने कहा कि पेटीएम मॉल अब पटरी पर आ चुका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विजय शंकर शर्मा ने बिजनेस इनसाइडर को बताया, 'पेटीएम मॉल ऑनलाइन टू ऑफलाइन (O2O) बिजनेस है, जो एक बेस्ट बिजनेस मॉडल है. हमारा फोकस अब दुकानों पर है- जहां से शिपमेंट होगा. इस मॉडल ने हमारे लिए बेहतरीन काम किया है. वर्ष दर वर्ष हम आगे बढ़ रहे हैं और हमने एक तिहाई घाटा कम कर लिया है.'

जियो हमारा भगवान है

आने वाले समय में मोबाइल वॉलेट और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में रिलायंस जियो से मिलने वाली चुनौती के बारे में उन्होंने कहा, 'जियो हमारा भगवान है.' विजय शंकर शर्मा ने कहा, 'अगर बाजार में ऐसा बिजनेस मॉडल है जो प्रतिस्पर्धा में टिक सकता है, तो ठीक है. मुझे नहीं पता कि उनका ई-कॉमर्स मॉडल क्या है, लेकिन यहां अवसर बहुत अच्छा है.' उनका आशय था कि जियो कि वजह से आज देश का आम आदमी हाईस्पीड डेटा यूज कर रहा है, सभी टेक्नालॉजी कारोबार का आधार है.

उन्होंने कहा, 'भारत के टेक्नालॉजी बाजार में अभी बहुत कम काम किया गया है. लेकिन मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि जियो अंतिम आदमी तक पहुंचेगा. लेकिन क्या इसका मतलब है कि हमारा अपना तरीका होगा. उम्मीद है ऐसा ही होगा.' 

 रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल में ई-कॉमर्स बाजार में उतरने का ऐलान किया है. इसके अलावा जियो का पेमेंट वॉलेट भी लोकप्रिय हो रहा है और माना जा रहा है कि आने वाले समय में ई-कॉमर्स क्षेत्र की कंपनियों को रिलायंस से तगड़ी चुनौती मिलेगी.