Q2 results: स्टील कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, मुनाफा 534% बढ़ा, 1 साल में 36% दे चुका है रिटर्न
Q2 Results: कम खर्चों के कारण सितंबर तिमाही में जेएसपी (JSP) का मुनाफा कई गुना बढ़कर 1,390.10 करोड़ रुपये हो गया.
Q2 Results: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (Jindal Steel and Power) के जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी हो गए हैं. कम खर्चों के कारण सितंबर तिमाही में जेएसपी (JSP) का मुनाफा कई गुना बढ़कर 1,390.10 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की अवधि में उसे 219.27 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. दूसरी तिमाही में स्टील कंपनी का मुनाफा 534% बढ़ा.
आय घटी
हालांकि कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 13,521.88 करोड़ रुपये से घटकर 12,282.04 करोड़ रुपये रह गई. रेवेन्यू में 9.2% की गिरावट आई. इस दौरान कंपनी का खर्च पिछले साल की दूसरी तिमाही के 12,569.10 करोड़ रुपये से घटकर 10,897.52 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें- Q2 results: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी का मुनाफा 45% बढ़ा, शेयर पर रखें नजर
जेएसपी ने एक अलग बयान में कहा कि उसने जुलाई-सितंबर की अवधि में 19 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया. यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 18.2 लाख टन था. हालांकि बिक्री 20.1 लाख टन पर स्थिर रही.
जेएसपी के प्रबंध निदेशक विमलेंद्र झा ने कहा, हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में मांग मजबूत रहेगी क्योंकि भारत एक अलग स्थिति की ओर बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: इस कंपनी ने दिया डिविडेंड का डबल डोज, हर शेयर पर 400% का मुनाफा, जानिए कैसे रहे Q2 नतीजे
1 साल में 36% से ज्यादा रिटर्न
जिंदल स्टील के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है. एक वर्ष में शेयर का रिटर्न 36 फीसदी से ज्यादा रहा. इस साल अब तक शेयर 7 फीसदी चढ़ा है. 6 महीने में इसमें 7 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, एक महीने में शेयर 10 फीसदी तक टूटा है. 31 अक्टूबर को शेयर Jindal Steel का शेयर 1.53 फीसदी टूटकर 633.80 रुपये के भआव पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- जैविक तरीके से करें इस फल की खेती, कम लागत में पाएं बंपर मुनाफा