देश के बड़े जौहरियों ने सरकार से सोने की हॉलमार्किंग के मानकीकरण की मांग की है. उनका कहना है कि सोने की शुद्धता की माप के लिए कई तरह के मानक होने से सर्राफा उद्योग जगत में असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है. वहीं दिल्ली में ज्वैलर्स ने फर्जी हाॅलमार्किंग से बचने के लिए यह निर्णय लिया है कि हॉलमार्किंग सेंटर अपने सेंटर का लोगो भी ज्वैलरी पर अंकित करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हॉलमार्किंग अनिवार्य की जाए

अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय से अपील की है कि देशभर में हॉलमार्किंग शुद्धता के लिए मानकीकरण किया जाए. जीजेसी के उप-चेयरमैन शंकर सेन ने कहा कि हॉलमार्किंग प्रक्रिया में विभिन्न उत्पादों के 14, 18 और 22 कैरेट जैसे अलग-अलग मानक हैं. उदाहरण के लिए सोने की बिस्कुट और सिक्कों के लिए शुद्धता मानक क्रमश: 20 और 24 कैरेट हैं. उन्होंने कहा कि इससे आभूषण उद्योग में शुद्धता को लेकर असमंजस की स्थिति बन जाती है। ऐसे में इस प्रक्रिया के मानकीकरण की आवश्यकता है.

पकड़ा गया फर्जी हॉलमार्किंग सेंटर

चांदनी चौक के किनारी बाज़ार में सोने की फर्जी हॉलमार्किंग किए जाने का बड़ा रैकेट चल रहा था. भारतीय मानक ब्यूरो को बड़ी कामयाबी तब हासिल हुई जब यहां पर छापामारी के दैरान बड़े पैमाने पर ऐसी मशीनें मिलीं जिनके जरिए फर्जी हालमार्किंग की जाती थी. दिल्ली के चांदनी चौक के किनारी बाजार में है ये फर्जी हॉलमार्किंग सेन्टर था.  

फर्जी हॉलमार्किंग से बचने के लिए हुआ यह निर्णय

फर्जी हालॅमार्किंग की समस्या से बचने के लिए ज्वैलर्स ने यह निर्णय लिया है कि दिल्ली में मौजूद सभी हॉल मार्क सेंटर ज्वैलरी की शुद्धता की जांच करने के बाद ज्वैलरी पर अपने सेंटर का लोगो भी अनिवार्य रूप से मार्क करेंगे. यह निर्णय चांदनी चौक में आयोजित दिल्ली के ज्वैलर्स की एक बैठक में लिया गया. यह बैठक ज्वैरली की शुद्धता के गलत साबित होने के कुछ मामले सामने आने के बाद बुलाई गई थी. बैठक में द बुलियन एंउ ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली में मौजूद सभी 35 हॉलमार्किंग सेंटर ज्वैलरी पर अपने लोगो अंकित करेंगे.