ITC Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद दिग्गज FMCG कंपनी ने जारी किए नतीजे, मुनाफे में हुआ इजाफा, शेयर पर रखें नजर
ITC Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद दिग्गज FMCG कंपनी ITC ने तिमाही नतीजों को जारी किया है. FY25 की पहली तिमाही में कंपनी ने 4917 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है.
ITC Q1 Results: भारत की दिग्गज FMCG कंपनी ITC ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों को जारी किया है. FY25 की पहली तिमाही में कंपनी ने 4917 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में करीब 4903 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.
ITC ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी को जून तिमाही में 5176.99 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में इसे 5189.61 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं, 31 मार्च 2024 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में इसे 20751.36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
ITC Share Price
ITC के स्टॉक की बात करें तो कंपनी के शेयर गुरुवार को 2.30 अंकों की गिरावट के साथ 493.05 अंकों पर बंद हुआ. कंपनी के निवेशकों को पिछले एक साल में 6 फीसदी और पिछले 6 महीने में 11 फीसदी का रिटर्न मिला है. ITC के शेयरों का 52 वीक हाई 510.65 रुपये और 52 वीक लो 399.35 रुपये है.
05:29 PM IST