FMCG कंपनी ITC पर आई बड़ी खबर, डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा, 1 साल में 43% रिटर्न, बुधवार को शेयर पर रखें नजर
ITC Share: डेविड रॉबर्ट सिम्पसन ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको पीएलसी की सब्सिडियरी कंपनी टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लि. के प्रतिनिधि के रूप में आईटीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में थे.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
ITC Share: एफएमसीजी (FMCG) कंपनी आईटीसी लि. (ITC Ltd) के नॉन-एग्जीक्यूटि डायरेक्टर डेविड रॉबर्ट सिम्पसन (Robert Simpson) ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है. कोलकाता की कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उनका इस्तीफा 30 जनवरी से प्रभावी होगा. सिम्पसन ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको पीएलसी की सब्सिडियरी कंपनी टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लि. के प्रतिनिधि के रूप में आईटीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में थे. बता दें कि आईटीसी (ITC Share) के शेयर ने एक साल में निवेशकों को 40% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
आईटीसी (ITC) ने कहा, नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डेविड रॉबर्ट सिम्पसन ने व्यक्तिगत कारणों से 30 जनवरी, 2024 से कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्हें 27 जनवरी, 2017 से आईटीसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सितंबर, 2023 की स्थिति के अनुसार टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लि. (Tobacco Manufacturers (India) Ltd) की आईटीसी में 23.88% हिस्सेदारी है.
ITC Share Price History
आईटीसी लि. (ITC Ltd) के शेयर की रिटर्न की बात करें तो इसने एक हफ्ते में 3 फीसदी और एक महीने में 5 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर का रिटर्न 43 फीसदी रहा. मंगलवार (16 जनवरी 2024) के कारोबार में आईसीटी का शेयर (ITC Share Price) 1.58 फीसदी बढ़कर 475 के स्तर पर बंद हुआ.
05:44 PM IST