नौकरी के साथ जीवनसाथी ढ़ूढ़ने का भी ऑप्शन, इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए शुरू की नई पहल, मिला पहला कपल
IOCL Matrimonial site: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपने कर्मचारियों के लिए जीवनसाथी ढूंढना का जिम्मा खुद उठाया है. अपने कर्मचारियों के लिए कंपनी ने मैट्रिमोनियल साइट लॉन्च की है.
भारतीय सरकार के उपक्रम इंडियन ऑयल कंपनी ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों के लिए जीवनसाथी ढूंढने का जिम्मा भी उठाया है. कंपनी ने हाल ही में मैट्रिमोनियल पोर्टल शुरू किया है. इसमें कंपनी के अंदर ही कर्मी अपने हमसफर ढूंढ सकते हैं. इस मैट्रिमोनियल साइट के जरिए 24 फरवरी को दो कर्मचारियों ने शादी की थी. इसकी जानकारी खुद आईओसीएल के चेयरमैन ने ट्वीट कर दी है.
चेयरमैन ने किया ट्वीट
इंडियन कंपनी के इस मैट्रिमोनियल साइट का नाम है IOCians2gether. इस मैट्रिमोनियल साइट के जरिए आईओसीएल की सीमा यादव और तरुण बंसल शादी करने वाले पहले कपल हैं. दोनों साइट पर पहली बार मिले थे. उनकी शादी को आईओसीएल के चैयरमैन और एमडी श्रीकांत माधव वैद्य ने भी अटेंड किया था. उन्होंने कपल की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'मैं तरुण और सीमा के इस मिलन समारोह में भाग लेकर बेहद उत्साहित हूं. इंडियन ऑयल के पहले कपल IOCians2gether प्लेटफॉर्म के जरिए मिले. आपके जीवन भर की खुशियों की कामना.'
जनवरी 2023 में लॉन्च किया पोर्टल
सीमा यादव और तरुण इंडियन ऑयल कंपनी में पिछले पांच साल से रिसर्च और डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में काम कर रहे हैं. आईओसीएल के अधिकारियों के मुताबिक कंपनी ने जनवरी 2023 में अपना पोर्टल लॉन्च किया था. इसके एक महीने बाद ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. मैट्रिमोनियल वेबसाइट में प्राइवेसी का खास ध्यान दिया है और इसे लेकर सख्त नियम है ताकि यूजर्स की गोपनीयता को बनाया जा सके.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आईओसीएल के इस मैट्रिमोनियल पोर्टल को इंडियन ऑयल की इन्फॉर्मेशन सिस्टम टीम मैनेज कर रही है.सोशल मीडिया पर कंपनी के इस नए प्रयोग की काफी तारीफ की जा रही है.