प्रगति मैदान में 14 नवम्बर से शुरु हो रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में जाने के लिए इस बार कई तरह के बदलाव किए गए हैं. यदि आप मेले में जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह जानकारियां बेहद महत्वपूर्ण हो सकती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगे मेले के टिकट

इस बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में जाने के लिए प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन को छोड़ कर लगभग 66 मेट्रो स्टेशनों पर एडवांस में टिकटों की बिक्री की जा रही है. वहीं प्रगति मैदान में चल रहे निर्माण कार्य के चलते इस बार प्रगति मैदान में मात्र एक चौथाई हिस्से में ही मेले का आयोजन किया गया है. इसी के चलते इस बार प्रगति मैदान में पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं होगी. इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखने की जरूरत है कि इस बार प्रगति मैदान के किसी भी गेट पर मेले में जाने के लिए टिकटों की बिक्री नहीं की जाएगी. ऐसे में मेट्रो स्टेशनों से टिकट लेना ही बेहतर होगा. मेले के शुरुआती चार दिन 14 से 18 नवम्बर तक बिजनेस डेज होंगे. इस दौरान मेले में आम लोगों को इंट्री नहीं मिलेगी.

इस बार 800 एक्जीबिटर्स पेश करेंगे अपने उत्पाद

इस बार मेले में मात्र 800 एक्जीबिटर्स को स्टॉल दिए गए हैं. 12A हाल में जहां विभिन्न राज्यों के पावेलियन होंगे वहीं हॉल नम्बर 18 में हर साल की तरह अंतरराष्ट्रीय स्टॉल होंगे. प्रगति मैदान में भीड़ से बचने के लिए आप मेट्रो स्टेशनों से टिकट ले सकते हैं. इसके लिए आईटीपीओ ने प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन को छोड़कर अन्य 66 मेट्रो स्टेशनों में टिकट बेचने की व्यवस्था की है.

इस बार मेले की थीम रूरल एंटरप्राइज रहेगी

थीम रूरल एंटरप्राइज इन इंडिया रखी गई है. मेले में बिहार राज्य के स्टाल को इसी थीम को बेहद खूबसूरती से सजाया भी गया है. यह मेला 14 से 27 नवंबर के बीच आयोजित होगा. इस बार मेले में भारत का पार्टनर कंट्री अफगानिस्तान होगा. वहीं फोकस कंट्री नेपाल होगा. ट्रेड फेयर में इस बार एक दिन में करीब 25 हजार लोगों को ही प्रवेश मिल पाने की संभावना है. आमतौर पर यह संख्या 50 हजार से एक लाख तक होती थी. प्रगति मैदान में चल रहे निर्माण कार्य के चलते कम संख्या में लोग ही इस मेले में जा सकेंगे.