Bharti AXA-ICICI Lombard डील को मिली आखिरी मंजूरी, जानें क्या बदल जाएगा
Bharti AXA-ICICI Lombard deal: बीमा कंपनी ने कहा है कि साधारण बीमा व्यवसाय को अलग करने और उसके ट्रांसफर की आखिरी मंजूरी मिलने की तारीख से तीन दिन के भीतर सौदा प्रभावी हो जाएगा
Bharti AXA-ICICI Lombard deal: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी (Bharti AXA General Insurance Company) ने कहा कि बीमा क्षेत्र के नियामक आईआरडीएआई (IRDAI) ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस (Bharti AXA General Insurance Company) के जनरल इंश्योरेंस कारोबार को उससे अलग कर उसके साथ मिलाने की योजना को आखिरी मंजूरी दे दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) ने नियामकीय सूचना में बताया है कि इस संबंध में कंपनी को 3 सितंबर 2021 को बीमा क्षेत्र के नियामक आईआरडीएआई से प्रस्तावित योजना को लेकर आखिरी मंजूरी का लेटर हासिल हुआ है. इस योजना के लिए प्रभावी तारीख 1 अप्रैल 2020 रखी गई थी.
हिस्सेदारी कम करके 30 प्रतिशत पर लाने को भी मंजूरी
खबर के मुताबिक, बीमा कंपनी ने कहा है कि साधारण बीमा व्यवसाय को अलग करने और उसके ट्रांसफर की आखिरी मंजूरी मिलने की तारीख से तीन दिन के भीतर सौदा प्रभावी हो जाएगा जैसा की योजना में कहा गया था. कंपनी ने यह भी कहा है कि भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने आईसीआईसीआई बैंक को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में अपनी हिस्सेदारी कम करके 30 प्रतिशत पर लाने को भी मंजूरी दे दी है. हालांकि यह काम बीमा कानून 1938 के अनुपालन और जरूरी नियमनों (Compliance and Required Regulations) पर निर्भर होगा.
सौदा पूरी तरह से शेयरों के लेनदेन से होगा
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने पिछले साल भारती एंटरप्राइजेज की तरफ से प्रमोटेड भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के अधिग्रहण का पक्का समझौता किया था. यह सौदा पूरी तरह से शेयरों के लेनदेन से किया जाना है. दोनों कंपनियों के निदेशक मंडलों द्वारा स्वीकार किए गए शेयर अदला-बदली फॉर्मूले के मुताबिक भारती एक्सा के शेयरधारकों को उनके हर 115 शेयरों के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के दो शेयर मिलेंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
डील के बाद क्या बदल जाएगा
वर्तमान में भारती एंटरप्राइजेज के पास भारत एक्सा जनरल इंश्योरेंस की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि शेष 49 प्रतिशत फ्रांस की बीमा कंपनी एक्सा के पास है. अलग होने के बाद भारती एक्सा जनरल इश्योरेंस कंपनी नहीं रह जाएगी और भारती एंटरप्राइजेज और एक्सा दोनों ही गैर-जीवन बीमा कारोबार से बाहर हो जाएंगी.