Q3 में नुकसान के उबरी INOX Wind, इनकम में आया बड़ा उछाल, एक साल में दे चुकी है 442% रिटर्न
INOX Wind Q3 Results: आईनॉक्स विंड ने चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. तीसरी तिमाही में कंपनी नुकसान से उबर गई है. वहीं, कामकाजी मोर्चे पर भी इस तिमाही अच्छी खबर आई है. जानिए नतीजे.
INOX Wind Q3 Results: देश की अग्रणी एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी आईनॉक्स विंड ने चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में उछाल आया है. यही नहीं, आईनॉक्स विंड नुकसान से भी पूरी तरह से उबर गई है. शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक तीसरी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोत्तरी हुई है, जिसका असर मुनाफा पर पड़ा है. इसके अलावा आय के मोर्चे पर भी कंपनी को फायदा हुआ है.
INOX Wind Q3 Results: नुकसान से उबरी INOX Wind, 1.81 करोड़ रुपए हुआ नेट प्रॉफिट
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में आईनॉक्स विंड का प्रॉफिट 1.81 करोड़ रुपए (INOX Wind Q3 Net Profit) था. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को 287.86 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था. आईनॉक्स विंड की कुल आय (INOX Wind Q3 Income) 506.88 करोड़ रुपए हो गई है. पिछले साल इसी तिमाही में ये 237.68 करोड़ रुपए थी. आईनॉक्स विंड के द्वारा जारी बयान के अनुसार तीसरी तिमाही खत्म होने तक कंपनी की ऑर्डर बुक 2.6 GW है.
INOX Wind Q3 Results: कामकाजी मुनाफे पर भी मिली राहत, एक साल पहले हुआ था नुकसान
कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर भी कंपनी को राहत मिली है. कंपनी द्वारा अलग से जारी बयान में कहा गया कि इस तिमाही कंपनी का कारोबारी मुनाफा (INOX Wind Q3 EBITDA) 99.5 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2022-23 के समान तिमाही में कंपनी को 172.5 करोड़ रुपए का कारोबारी नुकसान हुआ था. INOXGFL ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर देवेश जैन ने कहा, 'पिछली कुछ तिमाहियों में किए गए प्रयासों से तीसरी तिमाही में आईनॉक्स विंड के लिए उल्लेखनीय बदलाव आया है. इसकी झलकवर्तमान ऑर्डर बुक और रिपोर्ट किए गए आंकड़ों में दिखती है.'
INOX Wind Q3 Results: शेयर एक साल में दे चुका है 442 फीसदी का रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सरकार ने मॉडल और निर्माताओं की अपनी संशोधित सूची में आईनॉक्स विंड के 3 मेगावाट (MW) विंड टरबाइन जनरेटर को शामिल किया है. कंपनी के मुताबिक इस तिमाही में 1500 मेगावॉट (MW)का सबसे बड़ा विंड प्रोजेक्ट ऑर्डर मिला है. वहीं, वैश्विक संस्थागत निवेशकों से 800 करोड़ रुपये भी जुटाए हैं. इससे कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत हुई है. शुक्रवार को आईनॉक्स विंड का शेयर 8.57 फीसदी की गिरावट के साथ 504.95 रुपए पर बंद हुआ. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी का स्टॉक 442.37 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
07:52 PM IST